ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह के इनेलो की रैली में जाने पर सीएम खट्टर ने दी प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा - मनोहर लाल खट्टर बयान बीरेंद्र सिंह

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को करनाल में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह (Ch. Birender Singh) के जींद में हुई इनेलो की रैली (Jind Inld Rally) में शिरकत करने पर भी प्रतिक्रिया दी.

Manohar Lal Khattar on birender singh
Manohar Lal Khattar on birender singh
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 9:51 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल पहुंचे. इस दौरान सीएम ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निवारण किया. इसके बाद उन्होंने शिव कॉलोनी इलाके में नगर निगम द्वारा बनाए गए लगभग 85 लाख की लागत के समुदायिक केंद्र, 59 लाख की लागत से शिव कॉलोनी में ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पार्क का उद्घाटन किया और जनता को समर्पित किया.

उसके बाद मुख्यमंत्री ने रामनगर इलाके में 14.46 करोड़ रुपये की लागत से बने करनाल रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज का उदघाटन किया. सीएम ने साथ ही मोटरसाइकिल पर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया को पीछे बिठाकर पुल का निरीक्षण किया. वहीं आज जींद में आईएनएलडी द्वारा आयोजित सम्मान रैली में वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह (Ch. Birender Singh) के शिरकत करने पर व उनके द्वारा बीजेपी पार्टी पर निशाना साधने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि ये तो खुद बीरेन्द्र सिंह ही बता सकते हैं.

बीरेंद्र सिंह के इनेलो की रैली में जाने पर सीएम खट्टर ने दी प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा

ये भी पढ़ें- जींद में इनेलो की सम्मान दिवस रैली: बादल, फारूक अब्दुल्ला ने क्षेत्रीय दलों से साथ आने का किया आह्वान

सीएम ने आगे कहा कि आज चौधरी देवीलाल की जयंती को प्रदेश के कई हिस्सों में मनाया गया है. जींद में भी उनके नाम पर लोगों को इक्कठा किया गया. अब बीरेंद्र सिंह ने वहां क्या कहा और क्यों कहा ये तो वही बता सकते हैं. बता दें कि, पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती पर आज जींद की नई अनाज मंडी में इनेलो ने सम्मान दिवस रैली की. इस रैली में शिरकत करने के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल, जेडीयू नेता केसी त्यागी पहुंचे.

Manohar Lal Khattar in karnal
सीएम ने बाइक चलाकर पुल का निरीक्षण किया

इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने रैली में पहुंचकर सबको चौंका दिया. पूरे पंडाल ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. इनेलो नेता अभय चौटाला ने मंच से उतर कर बीरेंद्र सिंह का स्वागत किया. इस रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं जींद जिला का होने के नाते सभी महमानों व वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करता हूं. जींद की धरती पर कार्यक्रम का आयोजन करने वालों का धन्यवाद करता हूं. चौधरी छोटूराम ने किसानों की लड़ाई लड़ी और चौधरी देवीलाल ने उसे आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि अब से ठीक 35 साल पहले इसी शहर में देवीलाल के नेतृत्व में रैली हुई थी, उसने मुल्क की राजनीति को नई दिशा दी थी. आज फिर वही समय है जब देश की राजनीति को बदलने का समय है.

ये भी पढ़ें- इनेलो की रैली में चौधरी बीरेंद्र सिंह के शामिल होने के मायने क्या? ये बीजेपी सरकार के लिए अशुभ संकेत?

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल पहुंचे. इस दौरान सीएम ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निवारण किया. इसके बाद उन्होंने शिव कॉलोनी इलाके में नगर निगम द्वारा बनाए गए लगभग 85 लाख की लागत के समुदायिक केंद्र, 59 लाख की लागत से शिव कॉलोनी में ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पार्क का उद्घाटन किया और जनता को समर्पित किया.

उसके बाद मुख्यमंत्री ने रामनगर इलाके में 14.46 करोड़ रुपये की लागत से बने करनाल रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज का उदघाटन किया. सीएम ने साथ ही मोटरसाइकिल पर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया को पीछे बिठाकर पुल का निरीक्षण किया. वहीं आज जींद में आईएनएलडी द्वारा आयोजित सम्मान रैली में वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह (Ch. Birender Singh) के शिरकत करने पर व उनके द्वारा बीजेपी पार्टी पर निशाना साधने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि ये तो खुद बीरेन्द्र सिंह ही बता सकते हैं.

बीरेंद्र सिंह के इनेलो की रैली में जाने पर सीएम खट्टर ने दी प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा

ये भी पढ़ें- जींद में इनेलो की सम्मान दिवस रैली: बादल, फारूक अब्दुल्ला ने क्षेत्रीय दलों से साथ आने का किया आह्वान

सीएम ने आगे कहा कि आज चौधरी देवीलाल की जयंती को प्रदेश के कई हिस्सों में मनाया गया है. जींद में भी उनके नाम पर लोगों को इक्कठा किया गया. अब बीरेंद्र सिंह ने वहां क्या कहा और क्यों कहा ये तो वही बता सकते हैं. बता दें कि, पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 108वीं जयंती पर आज जींद की नई अनाज मंडी में इनेलो ने सम्मान दिवस रैली की. इस रैली में शिरकत करने के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल, जेडीयू नेता केसी त्यागी पहुंचे.

Manohar Lal Khattar in karnal
सीएम ने बाइक चलाकर पुल का निरीक्षण किया

इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने रैली में पहुंचकर सबको चौंका दिया. पूरे पंडाल ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. इनेलो नेता अभय चौटाला ने मंच से उतर कर बीरेंद्र सिंह का स्वागत किया. इस रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं जींद जिला का होने के नाते सभी महमानों व वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करता हूं. जींद की धरती पर कार्यक्रम का आयोजन करने वालों का धन्यवाद करता हूं. चौधरी छोटूराम ने किसानों की लड़ाई लड़ी और चौधरी देवीलाल ने उसे आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि अब से ठीक 35 साल पहले इसी शहर में देवीलाल के नेतृत्व में रैली हुई थी, उसने मुल्क की राजनीति को नई दिशा दी थी. आज फिर वही समय है जब देश की राजनीति को बदलने का समय है.

ये भी पढ़ें- इनेलो की रैली में चौधरी बीरेंद्र सिंह के शामिल होने के मायने क्या? ये बीजेपी सरकार के लिए अशुभ संकेत?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.