करनाल: खिलाड़ियों को मिलने वाली इनामी राशि में कटौती किए जाने के बाद से सरकार खिलाड़ियों के निशाने पर है. खिलाड़ी आए दिन ट्वीट कर सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जता रहे हैं. जाने-माने पहलवान बजरंग पूनिया के ट्वीट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है.
पूनिया के ट्वीट पर सीएम की प्रतिक्रिया
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सबसे अच्छी है. जो इनामी राशि हरियाणा में खिलाड़ियों को दी जाती है. वो सबसे ज्यादा है. अगर किसी को फिर भी शिकायत है तो इस पर बात की जा सकती है.
पूनिया ने खेल नीति और सरकार पर उठाए थे सवाल
बजरंग पूनिया ने गुरुवार को दो ट्वीट कर हरियाणा सरकार और हरियाणा की खेल नीति को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने पर तुली है.
-
मेरा मुद्दा सिर्फ राशि में कटौती करने का नहीं है। हरियाणा सरकार के किए गये कइ झूठे वायदे है जैसे कि कैडेट खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को बंद करना और नौकरी देने के झूठे दावे को सामने लाना भी है।@anilvijminister @mlkhattar @narendramodi https://t.co/q5rNf0SiNc
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) July 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरा मुद्दा सिर्फ राशि में कटौती करने का नहीं है। हरियाणा सरकार के किए गये कइ झूठे वायदे है जैसे कि कैडेट खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को बंद करना और नौकरी देने के झूठे दावे को सामने लाना भी है।@anilvijminister @mlkhattar @narendramodi https://t.co/q5rNf0SiNc
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) July 4, 2019मेरा मुद्दा सिर्फ राशि में कटौती करने का नहीं है। हरियाणा सरकार के किए गये कइ झूठे वायदे है जैसे कि कैडेट खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को बंद करना और नौकरी देने के झूठे दावे को सामने लाना भी है।@anilvijminister @mlkhattar @narendramodi https://t.co/q5rNf0SiNc
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) July 4, 2019
उन्होंने लिखा कि हरियाणा सरकार ने कई झूठे वादे किए जैसे कि कैडेट खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि को बंद करना और नौकरी देने के दावे. इस ट्वीट को बजरंग पूनिया ने सीएम मनोहर लाल और खेल मंत्री अनिल विज के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.
ये भी पढ़े: बहादुरगढ़ को तोहफा, 23 करोड़ की लागत से बस अड्डा बनकर तैयार