करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शोर थम गया है. हरियाणा की जानता ने दोबारा से सीएम मनोहर लाल के सिर पर मुख्मयंती का ताज सजाया है. वहीं इस बार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला है.
लोगों ने किया स्वागत
दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम मनोहर लाल करनाल पहुंचे. यहां सीएम ने लोगों का आभार जताया. लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
गठबंधन की सरकार
मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि करनाल सीट पर हम अच्छे मार्जन से जीते हैं. बहुमत से हम 6 सीट पीछे रहे. गठबंधन से हमने सरकार बनाई है.
2 नवंबर को विधानसभा का सत्र
साथ ही सीएम मने कहा कि आपसी सहमति से प्रदेश को एक स्थाई सरकार देने का प्रयास करेंगे और कॉमन प्रोग्रेम के तहत सरकार चलाएंगे. साथ ही सीएम ने कहा कि 2 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके तुरंत बाद विधानसभा सत्र बुलाकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-हम कांग्रेस के विरोध में पैदा हुए, उनसे हाथ नहीं मिला सकते- अजय चौटाला
जनता ने दिया फ्रैक्चर मेंडेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक समिति बनाकर सहमति से सरकार चलाएंगे. जनता ने इस बार फ्रैक्चर मेंडेट दिया है, इसके लिए आपसी सहमति से एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो लंबे समय तक चल सके.
'पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार'
वहीं कम वोटिंग के लिए सीएम मनोहर लाल ने छुट्टियां और त्यौहार को वजह बताया. साथ ही सीएम ने कहा कि पिछली बातों को भूलकर अब हमें आगे बढ़ना है और बेशक वे समझौते में सरकार बना रहे हैं लेकिन अपने पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के एजेंडें से पीछे नहीं हटेंगे.