करनाल: हरियाणा में पद्मश्री व पद्म विभूषण अवार्डियों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की है. करनाल में अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पद्मश्री व पद्म विभूषण हरियाणा रोडवेज की वोल्वो बसों में भी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. करनाल दौरे के अंतिम दिन सीएम ने विभिन्न वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को करनाल के 16 और 17 वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. सीएम ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया. बैठक में कई लोग फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी की समस्याएं लेकर आए थे. जिनकी समस्याओं का सीएम ने समाधान किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि शेष समस्याओं का 16 जून तक समाधान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : करनाल में अभद्र व्यवहार पर CM का एक्शन, सदर एसएचओ सस्पेंड, सिटी SHO सहित दो का तबादला, जानें पूरा मामला
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बारे में बताया. कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जनसेवा होनी चाहिए. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिवसीय करनाल दौरे पर थे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर करनाल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे. इससे पहले भी वे 3 व 4 जून को करनाल दौरे पर आए थे.
ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी, अपने विधानसभा क्षेत्र में सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल दौरे के दौरान आदि पुरुष फिल्म के लेखक मुंतशिर से मुलाकात की और फिल्म का कुछ भाग भी देखा. उन्होंने इस फिल्म से जुड़े लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि उन्हें फिल्म का ट्रेलर अच्छा लगा है. इस फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर सरकार सोच विचार कर फैसला लेगी.