करनाल: सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा में मिली जीत पर धन्यवाद किया और सम्मानित किया, लेकिन सीएम को यहां पर एक व्यक्ति पर बहुत गुस्सा भी आया.
दरअसल सीएम खट्टर कार्यकर्ताओं के पर फूल बरसा रहे थे कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके साथ सेल्फी खींचने के लिए अपना फोन निकाला. व्यक्ति फोटो खींचने ही लगा था कि सीएम को अचानक से गुस्सा आ गया और कार्यकर्ता के मोबाइल पर हाथ मार कर गुस्से से सेल्फी खींचने के लिए मना कर दिया.