करनाल: हरिसिंहपुरा गांव में बोरवेल में गिरने से हुई बच्ची की मौत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. सीएम ने बच्ची की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बच्ची को बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका, इसका उन्हें बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे पहले भी हुए हैं लेकिन रेस्क्यू कर बच्चों की जान बचा ली गई है.
क्या है मामला
रविवार तीन बजे के करीब करनाल के हरिसिंहपुरा गांव में एक लड़की शिवानी गायब हो गई. शिवानी की तलाश के लिए परिजनों और गांव वालों ने गांव का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला.
कई घंटों की तलाश के बाद ग्रामीणों को घर के पास बने बोरवेल में बच्ची के गिरने का संदेह हुआ. ग्रामीणों ने मोबाइल फोन के फ्लैश के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की और रस्सी के सहारे बोरवेल में उतरे. लगभग 50 फीट नीचे बच्ची के पैर दिखाई दिए.
इसे भी पढ़ें: करनाल: बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची, NDRF ने 18 घंटे बाद निकाला बाहर, हुई मौत
जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. प्रशासन ने गाजियाबाद से स्पेशल टीम बुलाई और करीब सुबह चार बजे बच्ची को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सुबह के नौ बजे तक रेस्क्यू टीम ने बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लिया और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के हादसे ना हो, इसके लिए जो भी कानूनी प्रावधान हैं उसके अनुसार कार्य किया जाएगा.