करनाल: असंध सीआईए की टीम ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो अंसध इलाके में रात के समय राहगीरों से लूट करने की फिराक में थे. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को सीआईए असंध की टीम को सूचना मिली थी की असंध से कैथल रोड पर गांव चौगावा के पास चार युवक हथियार लिए आने जाने वाले वाहनों को लूटने की कोशिश कर रहे हैं.
इस सूचना के बाद सीआईए इंचार्ज रामफल ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए एक टीम तैयार की और ये टीम राहगीर बनकर उपरोक्त स्थान पर पहुंची. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो चारों आरोपियों ने टार्च की लाईट दिखाकर पुलिस की टीम की गाड़ी रूकवाई और लूटने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: सिरसा पुलिस ने 48 घंटे में ही हत्या आरोपियों को धर दबोचा, महिला और एक व्यक्ति को उतारा था मौत के घाट
जिस पर पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों निकाश उर्फ सुच्चा, मुलतान, सावन और संदीप मसीह उर्फ राजा को मौका से गिरफ्तार किर लिया. आरोपियों के कब्जे से एक गण्डासी, एक तलवार, एक अवैध पिस्तौल 315 बोर, एक जिंदा राउंड और एक टार्च बरामद हुई है.
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी निकाश के खिलाफ वर्ष 2018 में थाना असंध में एक मामला मारपीट कर स्नैचिंग करने का, आरोपी संदीप के खिलाफ थाना असंध में वर्ष 2016 में एक मामला पोक्सो एक्ट के तहत और आरोपी सावन के खिलाफ वर्ष 2016, 2017 और 2018 में चोरी के पांच मामले थाना असंध और सिविल लाईन करनाल में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर पुलिस ने दो मोबाइल स्नेचर्स को किया गिरफ्तार
इन मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके खिलाफ पहले से ही चोरी और अन्य कई तरह के मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.