करनाल: शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने करनाल को करोड़ों रुपये की सौगात दी. सीएम ने करीब 19 करोड़ 82 लाख रुपये की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास (Manohar Lal inaugurated 9 projects) किया. इनमें स्मार्ट सिटी की 5 परियोजनाएं शामिल हैं. पर्यटन, मार्केट सुरक्षा, सांस्कृतिक विकास, हरित पट्टी विकास और जल जमाव की रोकथाम जैसी कई योजनाओं का शुभारंभ किया.
सीएम ने पंचायती राज और जिला परिषद की 4 परियोजनाओं का भी किया उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है, उनसे करनाल शहर के साथ-साथ जिले का स्वरूप बदलेगा और लोगों को उसका लाभ मिलेगा. स्मार्ट सिटी परियोजना कल्चरल कॉरिडोर जिसका उद्घाटन किया गया, बारे मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले यहां सिंगल रोड था और उसके दोनों ओर जंगली झाडियां थी. अब ये स्मार्ट रोड है.
सीएम ने कहा कि वैसे भी ये शहर का मुहाना है, यानि जो लोग चंडीगढ़ से आकर करनाल में प्रवेश करेंगे उन्हें एक खूबसूरत शहर का आभास होगा. इसी तरह दिल्ली की ओर से आने वालों के लिए भी नमस्ते चौक स्थल का विकास कर खूबसूरत बनाया गया है. इसके अतिरिक्त करनाल के चारों ओर 7 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिनसे शहर की आभा प्रकट होती है. उन्होंने कहा कि अब करनाल सफाई, सुंदरता और स्वच्छता का एक नमूना है, इसका श्रेय उन्होंने सफाई कर्मचारियों को दिया.
कार्यक्रम स्थल पर उद्घाटन एवं शिलान्यास से पहले मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं विकास विभाग की ओर से 80 ग्रामीण सफाईकर्ताओं को कूड़ा ढोहने के लिए एक-एक रिक्शा, रेहड़ी व सफाई करने के औजारों की एक-एक किट वितरित की. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शहर की सफाई के लिए सीवरेज व नालियां साफ करने के प्रयोजन से जैटिंग मशीनें दी गई थी और कहा कि सफाई के साधनों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.