चंडीगढ़: मेरा पानी मेरी विरासत के मुद्दे पर पर जमकर बवाल हो रहा है. किसान इस योजना का जमकर विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धान की रोपाई पर कहा कि हमने जल संकट की स्थिति को देखते हुए कुछ फैसले किए हैं. धान की फसल पर हम वहां अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां पानी का स्तर काफी नीचे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ जमीन ऐसी है, जहां पर 50 फीसदी धान की रोपाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हम कृषि विभाग के साथ लगातार बातचीत कर ऐसी योजना बनाने में जुटे हैं कि धान की कोई ऐसी किस्म हो जिसमें पानी का इस्तेमाल कम हो.
सीएम मनोहर लाल ने बारिश की वजह से खराब हुई गेहूं की फसल की गिरदावरी की भी बात कही. सीएम ने कहा कि 10 मई तक किसानों की सारी पेमेंट चली गई हैं. अगले दो-तीन दिनों में आढ़तियों की शेष पेमेंट भी 31 मई तक मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- फिर उठा हरियाणा विधानसभा के हिस्से का मुद्दा, स्पीकर बोले- जरूरत पड़ी तो गृहमंत्री तक जाएंगे
सूबे में वेंटिलेटर की स्थिति पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फिलहाल ऐसी नौबत नहीं आ रही है. अगर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उसके लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 70 दिन के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और कोरोना की स्थिति पर चर्चा की.