करनाल: सीएम सिटी करनाल में चोरों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन किसी ना किसी बड़ी वारदात को चोर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के शाम्भली गांव से है जहां चोर केनरा बैंक के एटीएम को ही उखाड़ ले गए. वारदात के समय एटीएम में 2 लाख 78 हजार रुपये का कैश था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
बैंक की लापरवाही से हुई चोरी
लोगों ने बताया कि बैंक की लापरवाही के कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि चोरी के समय कोई भी सुरक्षाकर्मी एटीएम में मौजूद नहीं था. चोरों ने पहले एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया जब वो सफल नहीं हो सके तो उन्होंने पूरे एटीएम को ही उखाड़कर गाड़ी पर लाद लिया और लेकर भाग गए.
इस बारे में पुलिस जांच अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि वारदात के समय एटीएम परिसर में कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं होने के कारण चोरों ने बड़ी ही आसानी से वारदात को अंजाम दिया. चोरी के बाद चोर एटीएम मशीन को लेकर भाग गए.
इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद: पहले काट दी बिजली लाइन, फिर एटीएम उखाड़कर ही ले गए चोर
जांच अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि चोर कितनी संख्या में थे इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.