ETV Bharat / state

करनाल में भाकियू टिकैत गुट ने निकाली निकाली न्याय यात्रा, कृषि कानून और बढ़ती महंगाई का विरोध - भाकियू प्रदर्शन कृषि कानून करनाल

करनाल में भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट ने कृषि कानून और बढ़ती महंगाई के विरोध में न्याय यात्रा निकाली. सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर इस यात्रा में शामिल हुए.

BKU protest agricultural law Karnal
BKU protest agricultural law Karnal
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:35 PM IST

करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. करनाल में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के द्वारा किसान मजदूर न्याय यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में ट्रैक्टर रैली पूरे शहर में निकाली गई.

इस न्याय यात्रा में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और ट्रैक्टर पर सवार होकर पूरे शहर में एक यात्रा निकाली. भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि आज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने पुरानी अनाज मंडी में इक्कट्ठा होकर तीन कृषि कानूनों के विरोध में और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में ये ट्रैक्टर यात्रा निकाली है.

करनाल में भाकियू टिकैत गुट ने निकाली निकाली न्याय यात्रा

उन्होंने दावा किया इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर समेत भाग लिया. रतन मान ने कहा कि किसान अपनी मांगों के लिए पिछले काफी दिनों से धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं. इसी के विरोध में आज करनाल जिले में ये ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई. सीएम सिटी करनाल से इसकी शुरुआत की गई. जो हरियाणा के सभी जिलों में निकाली जाएगी और इसका समापन सिंघु बॉर्डर पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर भाषण देते समय किसान ने निगला जहर, हालत गंभीर

प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि 25 मार्च को करनाल के असंध कस्बे में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राकेश टिकैत युद्धवीर सिंह कई बड़े किसान नेता किसानों को संबोधित करेंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि जितने भी हरियाणा में पहले किसान महापंचायत हुई है. उन सभी का रिकॉर्ड इस महापंचायत में टूटेगा और भारी संख्या में किसान मजदूर इसमें भाग लेंगे.

करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. करनाल में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के द्वारा किसान मजदूर न्याय यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में ट्रैक्टर रैली पूरे शहर में निकाली गई.

इस न्याय यात्रा में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और ट्रैक्टर पर सवार होकर पूरे शहर में एक यात्रा निकाली. भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि आज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने पुरानी अनाज मंडी में इक्कट्ठा होकर तीन कृषि कानूनों के विरोध में और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में ये ट्रैक्टर यात्रा निकाली है.

करनाल में भाकियू टिकैत गुट ने निकाली निकाली न्याय यात्रा

उन्होंने दावा किया इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर समेत भाग लिया. रतन मान ने कहा कि किसान अपनी मांगों के लिए पिछले काफी दिनों से धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं. इसी के विरोध में आज करनाल जिले में ये ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई. सीएम सिटी करनाल से इसकी शुरुआत की गई. जो हरियाणा के सभी जिलों में निकाली जाएगी और इसका समापन सिंघु बॉर्डर पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर भाषण देते समय किसान ने निगला जहर, हालत गंभीर

प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि 25 मार्च को करनाल के असंध कस्बे में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राकेश टिकैत युद्धवीर सिंह कई बड़े किसान नेता किसानों को संबोधित करेंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि जितने भी हरियाणा में पहले किसान महापंचायत हुई है. उन सभी का रिकॉर्ड इस महापंचायत में टूटेगा और भारी संख्या में किसान मजदूर इसमें भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.