करनाल: बीजेपी सांसद संजय भाटिया मंगलवार को करनाल में क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान जब वो लोगों से बातचीत कर रहे थे तो विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. सांसद संजय भाटिया ने विपक्षी पार्टी को गाली देते हुए निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी पार्टी पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया.
वहीं उनके इस बयान का कांग्रेस ने भी विरोध किया. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बीजेपी सांसद संजय भाटिया शिष्टाचार भूल गए हैं. इनकी शिकायत लोकसभा स्पीकर और प्रधानमंत्री से की जाएगी. दरअसल, करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया मंगलवार को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए करनाल पहुंचे थे.
इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए सांसद विपक्षी पार्टी को घेरने लगे और कहने लगे कि ये लोग टुच्ची राजनीति करने वाले हैं जो परिवार से बाहर नहीं निकले. इन्होंने अपनी रिश्तेदारी में टेंडर दे दिए और ये अब बात करते हैं किसानों की. इस दौरान उन्होंने गाली का भी इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें- विरोध से तमतमाए जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों को दी गाली, किसानों ने दी ये चेतावनी
जब इस पर सांसद संजय भाटिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं मैंने कोई गाली नहीं दी. हां मैंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया पर आज तो मैं शांत मन से आया था. मैंने गुस्से में कुछ नहीं कहा बस फ्लो-फ्लो में हो गया. वहीं कांग्रेस के विधायक शमशेर गोगी ने सांसद भाटिया के इस बयान का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सांसद संजय भाटिया शिष्टाचार भूल गए हैं, उनकी शिकायत लोकसभा स्पीकर और प्रधानमंत्री से की जाएगी.
बहरहाल गाली शांत मन से दी हुई है या गुस्से में, गाली तो गाली है और सांसद के मुख से ऐसे शब्दों का निकलना उसका असर जनता पर पड़ता है क्योंकि वे जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है कि जब किसी सांसद के मुंह से गाली निकली हो.
ये भी पढ़ें- सिरसा में भी किसानों के साथ गाली-गलौज! किसानों ने दी एसपी ऑफिस घेराव की चेतावनी