ETV Bharat / state

करनाल में चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, कई वारदात का खुलासा - मंगल कॉलोनी करनाल

करनाल पुलिस की एंटी थेफ्ट टीम (Karnal Police Anti Theft Team) ने चोरी के वाहन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक पहले भी चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है.

करनाल में बाइक चोर गिरफ्तार
करनाल में बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 12:59 PM IST

करनाल: पुलिस की सीआईए टीम की एंटी ऑटो थेफ्ट शाखा ने इंद्री रोड, करनाल पर नाकाबंदी के दौरान मंगल कॉलोनी के रहने वाले आरोपी अमन को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार (Bike Thief Arrested in Karnal) किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक और दो पहिया वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उसे भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा इनमें से एक वाहन थाना रामनगर क्षेत्र से चोरी किया गया था और दूसरा थाना शहर करनाल के क्षेत्र से चोरी हुआ था, जिनके संबंध में पहले से ही शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर संबंधित थानों में मामले दर्ज हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए एंटी ऑटो थेफ्ट टीम के इंचार्ज उप-निरिक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी डुप्लीकेट चाभी से वाहन का लॉक खोलने के बाद उसका स्विच निकालकर उसे स्टार्ट करके फरार हो जाते थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी की कई वारादत को अंजाम दे चुका है और चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है. उनकी टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक एक्टिवा और एक मोटर साईकिल बरामद की गई है. रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में चोरों के हौसले बुलंद, घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुए फरार

करनाल: पुलिस की सीआईए टीम की एंटी ऑटो थेफ्ट शाखा ने इंद्री रोड, करनाल पर नाकाबंदी के दौरान मंगल कॉलोनी के रहने वाले आरोपी अमन को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार (Bike Thief Arrested in Karnal) किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक और दो पहिया वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उसे भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा इनमें से एक वाहन थाना रामनगर क्षेत्र से चोरी किया गया था और दूसरा थाना शहर करनाल के क्षेत्र से चोरी हुआ था, जिनके संबंध में पहले से ही शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर संबंधित थानों में मामले दर्ज हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए एंटी ऑटो थेफ्ट टीम के इंचार्ज उप-निरिक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी डुप्लीकेट चाभी से वाहन का लॉक खोलने के बाद उसका स्विच निकालकर उसे स्टार्ट करके फरार हो जाते थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी की कई वारादत को अंजाम दे चुका है और चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है. उनकी टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक एक्टिवा और एक मोटर साईकिल बरामद की गई है. रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में चोरों के हौसले बुलंद, घर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.