करनाल: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Hooda Leader of Opposition Haryana) ने आज से विपक्ष आपके समक्ष नाम से कार्यक्रम (Vipaksh Aapke Samaksh program in Karnal) की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के तहत नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के जन के मन की बात सुनेंगे. उन्होंने 22 जिलों में एक-एक दिन गुजारने का फैसला किया है. सारा दिन भूपेंद्र हुड्डा जनता के बीच रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
दूसरे चरण में वो 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. चंडीगढ़ निवास पर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा था कि अक्तूबर में गठबंधन सरकार के दो साल पूरा हो रहे हैं. सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है. अब सरकार को और मोहलत नहीं दे सकते. विपक्ष आपके समक्ष अभियान का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि आज किसान परेशान है, बेमौसम बरसात ने उसकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.
इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार में एमएसपी पर फसल खरीदी जाती थी, लेकिन अब एमएसपी तो दूर फसल बेचना भी किसानों के लिए मुश्किल हो गया है. जिससे स्पष्ट होता है कि ये किसान हित की पार्टी नहीं है क्योंकि पहले ही तीन कृषि कानूनों को इस सरकार ने लागू किया है और अब अपनी फसल बेचने के लिए किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी करनाल और कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों की समस्याएं सुनी, लेकिन हम एक बात कहते हैं कि जब कांग्रेस की सरकार दोबारा हरियाणा में बनेगी तो किसान की फसल एमएसपी पर और बिना किसी पंजीकरण के खरीदी जाएगी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार धान की खरीद मंडियों में 25 सितंबर के बजाय एक अक्तूबर से शुरू करने की बात कर रही है. ये किसानों के साथ ज्यादती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब जनता के बीच जाकर बीजेपी की पोल खोलेगी.
ये भी पढ़ें- गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी-जेजेपी नेताओं को किसानों ने धक्का देकर बाहर निकाला, देखें वीडियो
इस कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी भी देखने को मिली. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही इस कार्यक्रम में दिखाई दिए. रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा आदि कोई भी इस कार्यक्रम में नहीं आया. करनाल की 5 विधानसभाओं में एकमात्र कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जो कुमारी शैलजा के काफी करीबी बताएं जाते हैं. इस बारे में जब हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं आए उनकी बात वह जानें, हम नहीं जानते. यह कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम था जो पहले ही निर्धारित किया गया था.
विपक्ष आपके समक्ष का ये पहला कार्यक्रम है जो मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र करनाल में किया गया. ये एक शुरुआत है ऐसे कार्यक्रम पूरे हरियाणा के हर जिले में किए जाएंगे और मुख्यमंत्री के बाद अब उपमुख्यमंत्री के जिले में यानी जींद में दूसरा कार्यक्रम नवंबर के महीने में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद से गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज?