करनाल: 12 साल से अपने घर से दूर रह रहे जसविंदर की शुक्रवार को करनाल में करंट लगने से मौत हो गई. जसविंदर बठिंडा का रहने वाला था और कामकाज के लिए 12 साल पहले अपना घर छोड़कर करनाल आया था. जसविंदर घोघड़ीपुर गांव के पोल्ट्री फार्म में पिछले कुछ महीनों से काम करने लगा था, लेकिन बीती रात छत पर हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गए.
पुलिस ने जसविंदर के परिजनों का पता ढूंढकर उसके परिवारों से संपर्क किया और शव सौंप दिया. उसका शव बठिंडा पहुंचा दिया गया है. जहां पर उसका अंतिम संस्कार होगा. जसविंदर की मौत से उसके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
जसविंदर अपने परिवार के लोगों से लंबे समय से दूर था. जिसकी वजह से घरवाले काफी परेशान थे, लेकिन अब उसकी मौत से पूरा परिवार सदमें में है. इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी निर्मल सिंह का कहना है कि जसविंदर नाम का मजदूर लॉकडाउन की वजह से काफी परेशान था, वो करनाल में काम करने आया था.
ये भी पढे़ं:-गुरुग्राम में कोरोना मरीज की मौत, परिजनों ने निजी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप