करनाल: हरियाणा में सरकारी अस्पतालों में अलग-अलग ड्रेस कोड लागू होने पर असंध विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में हमारे 11 विधायक की टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी. वहां, पर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने वहीं पर काम करने वाले ओटी मास्टर पवन कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उस मामले के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई थी.
उसी मामले को लेकर आज गुरुग्रा में 11 विधायकों की बैठक हुई, जहां पर कमेटी की रिपोर्ट को देखा और उसमें ओटी मास्टर पवन कुमार पर जो आरोप छात्राओं ने लगाए थे वह सभी सही साबित हुए हैं. ऐसे में हमने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से उस कर्मचारी को टर्मिनेट करने की अपील करते हुए कमेटी की रिपोर्ट भेजी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस कर्मचारी को टर्मिनेट करके कभी भी सरकारी नौकरी न देने के बारे में विचार करने के लिए कहा गया है.
वहीं, उन्होंने कहा कि अगर वह बेटियां इस कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई या पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई करवाना चाहती हैं तो वह भी यह कर सकती हैं. छात्राओं के ऊपर निर्भर है कि वह पुलिस कार्रवाई करवाना चाहती हैं या नहीं, लेकिन जांच कमेटी में वह दोषी पाए गए हैं. आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन छात्राओं ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी को बर्खास्त करने की मांग की है.
वहीं, उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल स्टाफ के लिए सरकार ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है. इससे जाहिर होता है कि जिन्होंने सुरक्षा के लिए आवाज उठाई उनको ही ड्रेस कोड के दायरे में लेकर आना चाहते हैं. भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन इनकी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और सबसे ज्यादा खतरा मौजूदा समय में बेटियों को भाजपा के लोगों से ही है.
उन्होंने कहा कि अनिल विज ने ही बेटियों के लिए ड्रेस कोड जारी की है, जिससे भाजपा की सोच जाहिर होती है कि अब भी बेटियां ही दोषी हैं. उन्होंने बीजेपी वालों को सलाह दी है कि अपनी सोच ठीक करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो सामाजिक ताना-बाना करने का काम शुरू किया था उसमें काफी हद तक ही असफल हो चुकी है.
वहीं, आने वाले समय में विधानसभा सत्र शुरू होने के बारे में उन्होंने कहा कि, पहले भी अपने हलके की आवाज उठाई है और आगे भी अपने हलके की आवाज उठाएंगे. मेरे क्षेत्र में कई जगहों पर सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही थी जिसको मैंने रखवाया है. सरकार के लोग और यह कर्मचारी ठेकेदार सब मिले हुए हैं. कोई भी सच्ची नियत से काम नहीं करना चाह रहा. बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जो हर विभाग में देखने को मिल रहा है. चाहे लोक निर्माण विभाग हो या कोई अन्य विभाग.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आने वाले समय में हमारी 11 सदस्य कमेटी ने निर्णय लिया है कि हम हर महीने एक हॉस्पिटल में जाकर निरीक्षण करेंगे जिससे हॉस्पिटलों की हालत में भी सुधार होगा. साथ ही जो छात्राओं ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज यौन उत्पीड़न मामले को उठाया था. वह सही साबित हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला हुआ है जिसका काफी अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इस यात्रा से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस का जनाधार पहले से अधिक बढ़ा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू, पुरुषों के जींस, टीशर्ट, और महिलाओं के स्कर्ट और शॉर्ट्स पर बैन