करनाल: जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में भारतीय मजदूर संघ और हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर करनाल के सेक्टर-12 में लघु सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इससे पहले सर्व कर्मचारी संघ और भारतीय मजदूर संघ की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ दो बार मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला.
संघ के महामंत्री हनुमान गोदारा ने बताया कि सरकार के साथ पहले भी दो बैठकें हो चुकी हैं. हमारी केवल 2-3 मांगों को ही माना गया है. बाकी कि मांगों पर सरकार गौर नहीं कर रही है. अपनी मांगों को लेकर पहले भी हमने सरकार को चेताने के लिए हरियाणा सरकार में सभी मंत्रियों का घेराव किया था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब हमने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और जब तक हमारी सभी मांगें नहीं मानी जाएगी यह धरना यूं ही चलता रहेगा.