ETV Bharat / state

करनाल में ट्रैक्टर से कुचलने से पोते की मौत, दादा की टूटी टांगें, नाबालिग के ट्रैक्टर चलाने के दौरान हुआ हादसा - Karnal latest news

करनाल में ट्रैक्टर से कुचलने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत (tractor crushed child in Karnal) हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में उसके दादा की टांगें टूट गई. हादसा दो नाबालिगों द्वारा ट्रैक्टर चलाना सीखने के दौरान हुआ. दोनों की आपसी बहस के बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दादा और पोते को कुचल दिया था.

tractor crushed child in Karnal
करनाल में ट्रैक्टर से कुचलने से पोते की मौत
author img

By

Published : May 29, 2023, 5:31 PM IST

करनाल: करनाल में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो नाबालिगों ने ट्रैक्टर सीखने के दौरान एक बुजुर्ग और बच्चे पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. करनाल में ट्रैक्टर से कुचलने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार करनाल के गांव भैनी खुर्द में दो नाबालिग बच्चे ट्रैक्टर चलाना सीख रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गांव में ही मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर से कई चक्कर लगाए थे, जिससे लग रहा था कि दोनों नाबालिग ट्रैक्टर चलाना सीख रहे हैं. ट्रैक्टर चलाने के दौरान दोनों नाबालिगों में ट्रैक्टर चलाने को लेकर आपस में बहस हो गई. इसी बहस के दौरान साइड में बैठे नाबालिग लड़के ने ट्रैक्टर का स्टीयरिंग एकदम से घुमा दिया. जिससे, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक घर के बाहर बैठे बुजुर्ग और बच्चे पर चढ़ गया. ट्रैक्टर की स्पीड का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीवार से टकराने पर ट्रैक्टर का टायर फट गया.

ये भी पढ़ें : करनाल सड़क दुर्घटना में कैंटर चालक की मौत, बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, भैनी खुर्द गांव में जेष्ठ महीना होने के चलते पानी की छबील लगाई हुई थी. वह बुजुर्ग और बच्चा दोनों पानी की छबील पर सेवा कर रहे थे. सेवा करने के दौरान वह कुछ देर के लिए पास में ही रखी चारपाई पर बैठे गए थे. ट्रैक्टर से कुचलने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, बुजुर्ग की दोनों टांगें बुरी तरह कुचल गई.

दोनों को गंभीर हालत में करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा है. करनाल में सड़क दुर्घटना के बाद दोनों नाबालिग ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग लड़के भैनी खुर्द गांव के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : हिसार में दिनदहाड़े 2.20 लाख की सरसों चोरी, शातिर चोरों का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

ग्रामीणों ने बताया कि गांव शामगढ़ निवासी 60 वर्षीय रामपाल अपने 12 वर्षीय पोते के साथ पानी की छबील पर सेवा करने के लिए भैनी खुर्द आया हुआ था. जांच अधिकारी ने बताया कि करनाल में हादसा की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को कॉल कर के दी थी. इस हादसे में बच्चे की मौत हो चुकी है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चुका है और उसकी टांगें टूट गई हैं. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और घायल हुए व्यक्ति का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

करनाल: करनाल में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो नाबालिगों ने ट्रैक्टर सीखने के दौरान एक बुजुर्ग और बच्चे पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. करनाल में ट्रैक्टर से कुचलने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार करनाल के गांव भैनी खुर्द में दो नाबालिग बच्चे ट्रैक्टर चलाना सीख रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गांव में ही मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर से कई चक्कर लगाए थे, जिससे लग रहा था कि दोनों नाबालिग ट्रैक्टर चलाना सीख रहे हैं. ट्रैक्टर चलाने के दौरान दोनों नाबालिगों में ट्रैक्टर चलाने को लेकर आपस में बहस हो गई. इसी बहस के दौरान साइड में बैठे नाबालिग लड़के ने ट्रैक्टर का स्टीयरिंग एकदम से घुमा दिया. जिससे, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक घर के बाहर बैठे बुजुर्ग और बच्चे पर चढ़ गया. ट्रैक्टर की स्पीड का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीवार से टकराने पर ट्रैक्टर का टायर फट गया.

ये भी पढ़ें : करनाल सड़क दुर्घटना में कैंटर चालक की मौत, बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, भैनी खुर्द गांव में जेष्ठ महीना होने के चलते पानी की छबील लगाई हुई थी. वह बुजुर्ग और बच्चा दोनों पानी की छबील पर सेवा कर रहे थे. सेवा करने के दौरान वह कुछ देर के लिए पास में ही रखी चारपाई पर बैठे गए थे. ट्रैक्टर से कुचलने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, बुजुर्ग की दोनों टांगें बुरी तरह कुचल गई.

दोनों को गंभीर हालत में करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा है. करनाल में सड़क दुर्घटना के बाद दोनों नाबालिग ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग लड़के भैनी खुर्द गांव के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : हिसार में दिनदहाड़े 2.20 लाख की सरसों चोरी, शातिर चोरों का तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

ग्रामीणों ने बताया कि गांव शामगढ़ निवासी 60 वर्षीय रामपाल अपने 12 वर्षीय पोते के साथ पानी की छबील पर सेवा करने के लिए भैनी खुर्द आया हुआ था. जांच अधिकारी ने बताया कि करनाल में हादसा की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को कॉल कर के दी थी. इस हादसे में बच्चे की मौत हो चुकी है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चुका है और उसकी टांगें टूट गई हैं. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और घायल हुए व्यक्ति का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.