ETV Bharat / state

करनाल के असंध क्षेत्र में बिजली निगम का जेई ले रहा था रिश्वत, ACB ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार - ACB arrested JE in karnal

करनाल के असंध क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली निगम के जेई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसीबी की टीम आरोपी जेई से पूछताछ में जुटी है. (ACB arrested JE in karnal)

ACB arrested JE of Electricity Corporation in Karnal
करनाल असंध में बिजली निगम के जेई को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 8:36 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो का भ्रष्टाचार पर वार लगातार जारी है. नए मामले में एसीबी ने करनाल के असंध क्षेत्र में बिजली निगम के जेई को 45 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जेई किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद जेई को जेल भेजा जाएगा.

एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि असंध क्षेत्र के गांव सालवन निवासी एक किसान ने बताया कि उन्हें अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगवाना है, जिसके लिए उन्होंने सभी नियम व शर्तें पूरी की हुई हैं. इसके बावजूद बिजली निगम की असंध डिवीजन में तैनात जेई बलकार सिंह उनसे 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.

शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम तैयार की गई. पूर्व निर्धारित योजना के तहत जेई बलकार सिंह को बुधवार को रिश्वत के 45 हजार रुपए लेने के लिए बुलाया गया. टीम पहले से ही मौके पर तैनात थी. जैसे ही जेई बलकार सिंह ने किसान से 45 हजार रुपए रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.

इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि, आरोपी बिजली निगम के जेई बलकार सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी अन्य आरोपी के नाम सामने आता है तो उन लोगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर मारा छापा, पांच वांछित गिरफ्तार, पुरानी करेंसी और भारी मात्रा में असलहा बरामद

करनाल: हरियाणा के करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो का भ्रष्टाचार पर वार लगातार जारी है. नए मामले में एसीबी ने करनाल के असंध क्षेत्र में बिजली निगम के जेई को 45 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जेई किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद जेई को जेल भेजा जाएगा.

एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि असंध क्षेत्र के गांव सालवन निवासी एक किसान ने बताया कि उन्हें अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगवाना है, जिसके लिए उन्होंने सभी नियम व शर्तें पूरी की हुई हैं. इसके बावजूद बिजली निगम की असंध डिवीजन में तैनात जेई बलकार सिंह उनसे 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.

शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम तैयार की गई. पूर्व निर्धारित योजना के तहत जेई बलकार सिंह को बुधवार को रिश्वत के 45 हजार रुपए लेने के लिए बुलाया गया. टीम पहले से ही मौके पर तैनात थी. जैसे ही जेई बलकार सिंह ने किसान से 45 हजार रुपए रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.

इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि, आरोपी बिजली निगम के जेई बलकार सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी अन्य आरोपी के नाम सामने आता है तो उन लोगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर मारा छापा, पांच वांछित गिरफ्तार, पुरानी करेंसी और भारी मात्रा में असलहा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.