करनाल: सीएम सिटी में जेल से इलाज कराने के लिए कल्पना चावला हॉस्पिटल से कैदी वार्ड में दाखिल सतेंद्र नाम के कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. इलाज के दौरान सतेन्द्र, पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ लिया है.
एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने कैदी के सुरक्षा में लगे 4 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिये हैं. मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल से फरार कैदी सतेंद्र पर चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं.