ETV Bharat / state

करनाल: बाढ़ में डूब गया घर तो पेड़ पर चढ़ गया परिवार, रात 2 बजे हेलिकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू - नदियों में बढ़ा जल स्तर

यमुना में अचानक पानी बढ़ने की वजह से, करनाल के इंद्री इलाके के गांव गढ़पुर टापू के रहने वाले 9 सदस्यों का एक परिवार बाढ़ में फंस गया. इस परिवार को बचाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

2 बजे रात हेलिकॉप्टर से परिवार को किया गया रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 11:24 PM IST

करनाल: देश के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक बाढ़ से हाहाकार है. नदियां उफान पर हैं. वहीं नदियों के किनारे वाले हरियाणा के शहर भी बाढ़ से प्रभावित हैं.

सुनिए रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में करनाल उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने ईटीवी से क्या कहा

लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं, लेकिन नदियों का पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है. यमुना में अचानक पानी बढ़ने की वजह से करनाल के इंद्री इलाके के गांव गढ़पुर टापू के रहने वाले 9 सदस्यों का एक परिवार जो नदी के बीच छान बनाकर रह रहे थे, बाढ़ में फंस गया.

यमुना में छोड़ा जा रहा है लगातार पानी
भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. यमुना का जलस्तर सोमवार सुबह 6 बजे 204.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. खतरे का स्तर 205.33 मीटर है. पिछले 12 घंटों के अंदर हथनीकुंड बैराज से करीब 21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. रविवार शाम 6 बजे करीब 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसके बाद रात 9 बजे करीब 7 लाख क्यूसेक और तड़के 1 बजे 4.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. सोमवार सुबह 2.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़ गया.

  • 9 civilians have been rescued after they were stranded in Yamuna river in Karnal district, due to incessant rain&thundershowers on 18-19 Aug. Pilots of Mi-17 V5 152 Helicopter Unit carried out the rescue mission using night vision goggles for the rescue operations. pic.twitter.com/MBYw3pK3Ts

    — ANI (@ANI) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईआरबी को करनी पड़ी मशक्कत
रात के समय इतना पानी नदी में बढ़ जाने की वजह से आईआरबी के जवानों की तरफ से नाव से बचाव का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहा. इसके बाद मुख्य सचिव ने सहारनपुर के सरसावा में एयरफोर्स स्टेशन से संपर्क किया. परिवार के सदस्यों में से एक के पास मोबाइल फोन था, जिससे लोकेशन ट्रैस कर सही जगह के बारे में पता किया गया.

देर रात किया गया एयर लिफ्ट
करनाल उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि फंसे हुए परिवार के सभी सदस्यों को रात में लगभग 2:45 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया गया. ये रेस्क्यू खराब मौसम, रात की स्थिति और परिवार के अनिश्चित स्थान को देखते हुए एक जोखिम भरा ऑपरेशन था.

पानी 4 फीट ऊंचा हो गया था और बचाव दल के पहुंचने तक उन्हें खुद को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा. इस बचाव अभियान में नागरिक और सैन्य एजेंसियों का अच्छा समन्वय देखने को मिला.

करनाल: देश के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक बाढ़ से हाहाकार है. नदियां उफान पर हैं. वहीं नदियों के किनारे वाले हरियाणा के शहर भी बाढ़ से प्रभावित हैं.

सुनिए रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में करनाल उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने ईटीवी से क्या कहा

लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं, लेकिन नदियों का पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है. यमुना में अचानक पानी बढ़ने की वजह से करनाल के इंद्री इलाके के गांव गढ़पुर टापू के रहने वाले 9 सदस्यों का एक परिवार जो नदी के बीच छान बनाकर रह रहे थे, बाढ़ में फंस गया.

यमुना में छोड़ा जा रहा है लगातार पानी
भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. यमुना का जलस्तर सोमवार सुबह 6 बजे 204.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. खतरे का स्तर 205.33 मीटर है. पिछले 12 घंटों के अंदर हथनीकुंड बैराज से करीब 21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. रविवार शाम 6 बजे करीब 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसके बाद रात 9 बजे करीब 7 लाख क्यूसेक और तड़के 1 बजे 4.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. सोमवार सुबह 2.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़ गया.

  • 9 civilians have been rescued after they were stranded in Yamuna river in Karnal district, due to incessant rain&thundershowers on 18-19 Aug. Pilots of Mi-17 V5 152 Helicopter Unit carried out the rescue mission using night vision goggles for the rescue operations. pic.twitter.com/MBYw3pK3Ts

    — ANI (@ANI) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईआरबी को करनी पड़ी मशक्कत
रात के समय इतना पानी नदी में बढ़ जाने की वजह से आईआरबी के जवानों की तरफ से नाव से बचाव का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहा. इसके बाद मुख्य सचिव ने सहारनपुर के सरसावा में एयरफोर्स स्टेशन से संपर्क किया. परिवार के सदस्यों में से एक के पास मोबाइल फोन था, जिससे लोकेशन ट्रैस कर सही जगह के बारे में पता किया गया.

देर रात किया गया एयर लिफ्ट
करनाल उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि फंसे हुए परिवार के सभी सदस्यों को रात में लगभग 2:45 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया गया. ये रेस्क्यू खराब मौसम, रात की स्थिति और परिवार के अनिश्चित स्थान को देखते हुए एक जोखिम भरा ऑपरेशन था.

पानी 4 फीट ऊंचा हो गया था और बचाव दल के पहुंचने तक उन्हें खुद को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा. इस बचाव अभियान में नागरिक और सैन्य एजेंसियों का अच्छा समन्वय देखने को मिला.

Intro:करनाल पुलिस व सरसावा एयरफोर्स ने हेलीकाप्टर की मदद से यमुना में फंसे मुस्लिम परिवार के 9 लोगो को बचाया



Body:हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में यमुना के ऊपरी इलाकों में भारी वर्षा के कारण, कल हथिनी कुंड बैराज में यमुना में 8.28 लाख क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। यमुना में अचानक पानी बढ़ने के कारण, करनाल के इंद्री इलाके के गांव गढ़पुर टापू के रहने वाले 9 सदस्यों का एक परिवार जो नदी के बीच छान बनाकर रह रहे थे पानी में फंस गया। जिस बारे कल रात 9:00 बजे पता चला।

चूंकि पानी कॉफी था और अंधेरा हो गया था, आईआरबी के जवानों द्वारा नाव से बचाव का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा। इसके बाद मुख्य सचिव महोदय के सहयोग से सहारनपुर के सरसावा में वायु सेना स्टेशन से संपर्क किया। परिवार के सदस्यों में से एक के पास मोबाइल फोन था, जिससे सटीक स्थान latitude और longitude के माध्यम से मालूम हुआ।Conclusion:करनाल उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि फंसे हुए परिवार के सभी सदस्यों को रात में लगभग 2:45 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट किया गया। यह खराब मौसम, रात की स्थिति और परिवार के अनिश्चित स्थान को देखते हुए एक जोखिम भरा ऑपरेशन था। परिवार के एक सदस्य के पास मोबाइल था जिसका मोबाइल टावरों के माध्यम से परिवार के सटीक स्थान का लग सका परिवार अत्यधिक संकट में था क्योंकि पानी 4 फीट ऊंचा हो गया था और बचाव दल के पहुंचने तक उन्हें खुद को बचाने का के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ा। इस बचाव अभियान में नागरिक और सैन्य एजेंसियों का अच्छा समन्वय रहा ।

इस पूरे ऑपरेशन में करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने अहम भूमिका निभाई और एक पानी मे फसे परिवार के 9 लोगो को बचाया गया !
Last Updated : Aug 20, 2019, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.