करनाल: सीएम सिटी करनाल में पिछले कुछ दिनों से क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार शहर के प्रेम नगर इलाके में अग्गी पार्क के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. उसके बाद पुलिस ने जांच के लिए FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया. फिलहाल व्यक्ति की पहचान हो चुकी है. जानकारी के अनुसार मृतक मद्रासी मोहल्ले का रहने वाला है.
आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एक हफ्ता पहले बीते मंगलवार को भी अग्गी पार्क में एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी हत्या उसी के दोस्त ने अपने एक साथी के साथ मिलकर आपसी कहासुनी के चलते की थी.
मंगलवार को फिर से एक व्यक्ति का शव अग्गी पार्क के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. जिसके चलते आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अमल में लाई जाएगी.