करनाल: एक12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. सिटी थाना पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित रेप का केस दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को हिरासत में लिया है. लड़की ने शिकायत में क्या आरोप लगाए हैं, पुलिस इसकी जानकारी नहीं दे रही है.
चार लड़कों पर रेप का आरोप
सिटी थाना के प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार रात को उनके पास शिकायत आई थी कि 12 साल की बच्ची के साथ चार लड़कों ने रेप किया है.
मेडिकल में हुई रेप की पुष्टि
शिकायत के आधार पर बच्ची का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई. कमेटी के सामने बच्ची के बयान हो गए हैं. बच्ची और आरोपी स्कूल में पढ़ते हैं. पुलिस हर पहलु पर मामले की छानबीन में लगी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,हल्की बारिश के बाद तापमान में 5 डिग्री की गिरावट