करनाल: गुरुवार को सीएम सिटी करनाल से 750 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि 661 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. गुरुवार को कोरोना से 9 मरीजों की जान भी गई है.
जानकारी देते हुए करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में गुरुवार को 750 नए कोरोना के मामले मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 20917 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं.
ये भी पढ़िए: पहले बेड के लिए अस्पतालों के काटे चक्कर, अब शव के इंतजार में मोर्चरी के बाहर बैठे परिजन
करनाल के उपायुक्त ने बताया कि अभी तक लिए गए 313239 में से 284031 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि अभीतक 26369 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 20917 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 248 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अभी करनाल में कोरोना वायरस के 5204 एक्टिव केस हैं.