चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की 'जल शक्ति अभियान' की मुहिम रंग लाई है. जल शक्ति अभियान की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हरियाणा के 7 जिलों ने पहले टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है. ये जिले करनाल, यमुनानगर, जींद, भिवानी, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और अंबाला हैं. सीएम सिटी करनाल ने देशभर में 13वां और हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है.
करनाल को मिला 13वां स्थान
गिरते भूजल स्तर को रोकने और जल संरक्षण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 'जल शक्ति अभियान' शुरू किया गया है. इसके तहत देश के 256 जिलों के ज्यादा प्रभावित 1592 खंडों पर जोर दिया जा रहा है. ये अभियान दो चरणों में चलाया जा रहा है. पहला चरण 1 जुलाई 2019 से 15 सितंबर, 2019 तक चलाया गया. जबकि दूसरा चरण 1 अक्टूबर, 2019 से 30 नवंबर 2019 तक चलाया जाएगा.
हरियाणा सरकार ने शुरू की है मुहिम
पहले चरण के बाद हुई राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हरियाणा के करनाल जिले में 13वां स्थान हासिल किया है. करनाल के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की जल ही जीवन योजना के तहत जिले में धान की फसल का एरिया कम करके उसमें मक्का और अरहर लगाए जाने का लक्ष्य मिला था. जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है. इस योजना में सरकार की ओर से किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये प्रोत्साहन राशि, निशुल्क बीज, प्रीमियम और फसल को खरीदने की व्यवस्था शामिल है.