ETV Bharat / state

नेवल कमांडो कॉम्प्लेक्स करनाल में 6 जवानों की बिगड़ी तबीयत, 1 की हालत गंभीर - करनाल की ताजा खबर

करनाल के नेवल स्तिथ कमांडो कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग के दौरान 6 जवानों की हालत बिगड़ी गई जिसके बाद उन्हें कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज में भर्ती गरवाया गया है. डाॅक्टरों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanata hospital Gurugram) रेफर कर दिया है.

नेवल कमांडो काम्प्लेक्स में 6 जवानों की बिगड़ी हालत,1 की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल किया गया रेफर
नेवल कमांडो काम्प्लेक्स में 6 जवानों की बिगड़ी हालत,1 की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल किया गया रेफर
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:15 PM IST

करनाल: कमांडो कॉम्प्लेक्स नेवल में ट्रेनिंग के लिए (Neval commando training complex Karnal) आए 6 जवानों की हालत अचानक बिगड़ गई और बेसुध हो गए. ये खबर फैलते ही कॉम्प्लेक्स में हड़कंप मंच गया और संस्थान के कर्मचारियों ने तुरंत बेहोश हुए कमांड़ो को कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज पहुंचाया. अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जवानों का इलाज शुरू किया.

आशु नाम के जवान की हालत काफी नाजुक थी जिसे डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर (Medanata hospital Gurugram) कर दिया. पांच जवानों की हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है. उनका इलाज कल्पना चावला अस्पताल में ही चल रहा है. जवानों की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही डीएसपी रमेश भी मेडिकल काॅलेज पहुंच गए और डाॅक्टरों से उनका हाल जाना.

नेवल कमांडो काम्प्लेक्स में 6 जवानों की बिगड़ी हालत,1 की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल किया गया रेफर

कमांडो कॉम्प्लेक्स के डीएसपी रमेश ने बताया कि जवानों की हालत कैसे बिगड़ी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कुछ बाहर का खाने के कारण जवानों की तबीयत बिगड़ी हो क्योंकि जवान कई बार बाहर से बर्गर और अन्य चीजें मंगवा कर खा लेते हैं. डीएसपी ने बताया की बाहर की चीजें खाने से भी फूड फूड प्वॉयजनिंग हो सकती है. तबीयत कैसे बिगड़ी इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्थिति संभलते ही ये पता लगाया जायेगा कि उनकी तबीयत कैसे बिगड़ी.

Neval commando training complex Karnal
नेवल कमांडो काम्प्लेक्स में 6 जवानों की बिगड़ी हालत,1 की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल किया गया रेफर

फिलहाल डाॅक्टरों की टीम बेसुध हुए कमांडो का इलाज कर रही है और सभी खतरे से बाहर हैं. पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और मेडिकल काॅलेज में ही डेरा डाले हैं. डाॅक्टरों का कहना है की पांचों जवानों की स्थिति में सुधार है.

करनाल: कमांडो कॉम्प्लेक्स नेवल में ट्रेनिंग के लिए (Neval commando training complex Karnal) आए 6 जवानों की हालत अचानक बिगड़ गई और बेसुध हो गए. ये खबर फैलते ही कॉम्प्लेक्स में हड़कंप मंच गया और संस्थान के कर्मचारियों ने तुरंत बेहोश हुए कमांड़ो को कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज पहुंचाया. अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जवानों का इलाज शुरू किया.

आशु नाम के जवान की हालत काफी नाजुक थी जिसे डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर (Medanata hospital Gurugram) कर दिया. पांच जवानों की हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है. उनका इलाज कल्पना चावला अस्पताल में ही चल रहा है. जवानों की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही डीएसपी रमेश भी मेडिकल काॅलेज पहुंच गए और डाॅक्टरों से उनका हाल जाना.

नेवल कमांडो काम्प्लेक्स में 6 जवानों की बिगड़ी हालत,1 की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल किया गया रेफर

कमांडो कॉम्प्लेक्स के डीएसपी रमेश ने बताया कि जवानों की हालत कैसे बिगड़ी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कुछ बाहर का खाने के कारण जवानों की तबीयत बिगड़ी हो क्योंकि जवान कई बार बाहर से बर्गर और अन्य चीजें मंगवा कर खा लेते हैं. डीएसपी ने बताया की बाहर की चीजें खाने से भी फूड फूड प्वॉयजनिंग हो सकती है. तबीयत कैसे बिगड़ी इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्थिति संभलते ही ये पता लगाया जायेगा कि उनकी तबीयत कैसे बिगड़ी.

Neval commando training complex Karnal
नेवल कमांडो काम्प्लेक्स में 6 जवानों की बिगड़ी हालत,1 की हालत गंभीर, मेदांता अस्पताल किया गया रेफर

फिलहाल डाॅक्टरों की टीम बेसुध हुए कमांडो का इलाज कर रही है और सभी खतरे से बाहर हैं. पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और मेडिकल काॅलेज में ही डेरा डाले हैं. डाॅक्टरों का कहना है की पांचों जवानों की स्थिति में सुधार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.