करनाल: जिले में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. कुंजपुरा सैनिक स्कूल में 54 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने करनाल सीएमओ से बात की. डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि करनाल में कोरोना के मामले शून्य तक पहुंच चुके थे, लेकिन स्कूल-कॉलेज की एक्टिविटी शुरू होने के बाद कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है.
ये भी पढे़ं- सिरसा: हजारों कर्मचारियों ने दिया सर्व कर्मचारी संघ को अपना समर्थन
उन्होंने बताया कि बीते कल सैनिक स्कूल से 3 बच्चों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैनिक स्कूल से 390 बच्चों और स्टाफ के सैंपल लिए. उनमें से आज रिपोर्ट में 54 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मौके पर स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर जांच में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा: सर्व कर्मचारी संघ ने मनाया प्रतिरोध दिवस, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सीएमओ योगेश शर्मा ने अपील करते हुए लोगों को बताया कि खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. कोविड-19 की गाइडलाइंस को सभी लोग फॉलो करें. उन्होंने कहा कि जिले में सोशल एक्टिविटीज और स्कूल कॉलेज खुलने के बाद कोरोना मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. जागरूक रहने की आवश्यकता है.