करनाल: हरियाणा समेत पूरे देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. अगर बात करनाल की करें तो यहां भी तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को सीएम सिटी में 477 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1,93,57 पहुंच गया है.
उन्होंने बताया कि इस वक्त जिले में 3,057 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अबतक जिले में कोरोना से 193 मरीजों की मौत भी हुई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि शनिवार को जिले में 227 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही करनाल में ठीक हुए कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16,107 हो गया है.
ये भी पढ़िए: हिसार में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले इतने रिकॉर्ड मरीज
करनाल उपायुक्त ने बताया कि अबतक करनाल में 2,93,511 कोरोना के सैंपल लिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त अपना ख्याल रखें और जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें. खुद सुरक्षित रहकर कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है.