ETV Bharat / state

हरियाणा में बाढ़ के बाद डेंगू का प्रकोप, करनाल में अब तक मिले 38 मरीज, घर में लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग भेज रहा नोटिस - करनाल स्वास्थ्य विभाग

सीएम सिटी करनाल में डेंगू के मामले (Dengue Cases in Karnal) बढ़ने लगे हैं. अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन भी बढ़ा दी है. डॉक्टरों की 140 टीमें फील्ड में काम कर रही हैं लेकिन लोगों के घरों से लगातार डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिल रहे हैं.

Dengue Cases in Karnal
Dengue Cases in Karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2023, 3:41 PM IST

करनाल: हरियाणा में बरसात और बाढ़ के बाद अब बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. सीएम सिटी करनाल में अब तक डेंगू के 38 मरीज मिले चुके हैं. ये वो आंकड़ा है जिसका रिकॉर्ड करनाल स्वास्थ्य विभाग के पास है. लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसे भी बहुत से मरीज हैं जो सरकारी अस्पताल में अपना इलाज ना करके प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

करनाल में डेंगू के 38 मामले- करनाल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू से निपटने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए 140 टीमें काम कर रही हैं. ये टीमें लोगों का टेस्ट भी कर रही हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर विनोद कंवल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में डेंगू के 38 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते करनाल स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- बरसात के बाद करनाल में बढ़ने लगा डेंगू का खौफ, 3 दिन में सामने आए 5 मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Dengue Cases in Karnal
करनाल में अभी तक डेंगू के 38 मरीज सामने आ चुके हैं.

सफाई ना रखने वालों को नोटिस- डॉक्टर विनोद कंवल ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू से निपटने के लिए जगह-जगह और घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रही हैं. साथ ही डेंगू निरोधक दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि डेंगू को नियंत्रित किया जा सके. अब तक करनाल में 2937 घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं, जिसके चलते करनाल के 1734 लोगों को नोटिस दिए गए हैं.

लोगों को नोटिस देने का मुख्य कारण यही है कि लोग जागरुक हों और डेंगू के लारवा पैदा होने वाली जगह को साफ रखें. उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू के मामले बढ़ता देख हॉस्पिटल में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में सभी हॉस्पिटलों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिस भी व्यक्ति को बुखार की शिकायत है, उसका डेंगू का टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. डेंगू के टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

Dengue Cases in Karnal
करनाल स्वास्थ्य विभाग की 140 टीमें डेंगू की रोकथाम के लिए फील्ड में उतारी गई है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में डेंगू की दस्तक, 10 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने करीब 3 हजार घरों को जारी किए नोटिस

दिन में काटता है डेंगू का मच्छर- स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जानकारी दी है कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है. तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में डेंगू का कहर: अब तक 14 लोगों की मौत, हिसार में 5 की गई जान, जानिए लक्षण और बचाव

करनाल: हरियाणा में बरसात और बाढ़ के बाद अब बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. सीएम सिटी करनाल में अब तक डेंगू के 38 मरीज मिले चुके हैं. ये वो आंकड़ा है जिसका रिकॉर्ड करनाल स्वास्थ्य विभाग के पास है. लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसे भी बहुत से मरीज हैं जो सरकारी अस्पताल में अपना इलाज ना करके प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

करनाल में डेंगू के 38 मामले- करनाल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू से निपटने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए 140 टीमें काम कर रही हैं. ये टीमें लोगों का टेस्ट भी कर रही हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर विनोद कंवल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में डेंगू के 38 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते करनाल स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- बरसात के बाद करनाल में बढ़ने लगा डेंगू का खौफ, 3 दिन में सामने आए 5 मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Dengue Cases in Karnal
करनाल में अभी तक डेंगू के 38 मरीज सामने आ चुके हैं.

सफाई ना रखने वालों को नोटिस- डॉक्टर विनोद कंवल ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू से निपटने के लिए जगह-जगह और घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच कर रही हैं. साथ ही डेंगू निरोधक दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि डेंगू को नियंत्रित किया जा सके. अब तक करनाल में 2937 घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं, जिसके चलते करनाल के 1734 लोगों को नोटिस दिए गए हैं.

लोगों को नोटिस देने का मुख्य कारण यही है कि लोग जागरुक हों और डेंगू के लारवा पैदा होने वाली जगह को साफ रखें. उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू के मामले बढ़ता देख हॉस्पिटल में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में सभी हॉस्पिटलों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिस भी व्यक्ति को बुखार की शिकायत है, उसका डेंगू का टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. डेंगू के टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

Dengue Cases in Karnal
करनाल स्वास्थ्य विभाग की 140 टीमें डेंगू की रोकथाम के लिए फील्ड में उतारी गई है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में डेंगू की दस्तक, 10 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने करीब 3 हजार घरों को जारी किए नोटिस

दिन में काटता है डेंगू का मच्छर- स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जानकारी दी है कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है. तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं. इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में डेंगू का कहर: अब तक 14 लोगों की मौत, हिसार में 5 की गई जान, जानिए लक्षण और बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.