करनाल: कुछ दिन पहले ही हरियाणा सरकार की दखल के बाद तमिलनाडु से दो हरियाणा के छात्रों की घर वापसी हुई थी. एक बार फिर से हरियाणा सरकार ने दक्षिण भारत से 23 छात्रों की घर वापसी करवाई है. एक्सचेंड प्रोगाम के तहत ये छात्र केरल के जवाहर नवोदय स्कूल में पढ़ते रहे थे और लॉकडाउन के दौरान घर नहीं लौट पा रहे थे. हरियाणा सरकार की मदद से इन सबकी प्रदेश वापसी हो गई है.
दरसअल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय करनाल के 23 बच्चे केरल में पढ़ने गए हुए थे, वहीं केरल के भी बच्चे करनाल में पढ़ने आए हुए थे, जिसके चलते दोनों राज्यों की सरकार और प्रशासन के सहयोग से फैसला लिया गया कि आधा रास्ता वो आएंगे और आधा रास्ता यहां से तय किया जाएगा और फिर सेन्टर प्वाइंट पर बच्चों का एक्सचेंज होगा.
यहां से करनाल रोडवेज की बस के जरिए केरल के 23 बच्चे बस में बैठकर केरल के लिए रवाना हुए और बनाए गए सेन्टर प्वाइंट तेलंगाना पहुंचे और फिर केरल की बस के जरिए केरल के लिए रवाना हुए. वहीं करनाल के बच्चे भी केरल से तेलंगाना पहुंचे और फिर करनाल रोडवेज की बस में हरियाणा के लिए रवाना हो गए. इस तरह से दोनों सरकारों की तरफ से लिए गए समझदारी वाले फैसले से दोनों प्रदेश के छात्र अपने-अपने घर पहुंचने में कामयाब हो गए.
पढ़ें- सोनीपत शराब घोटाला: शराब माफिया भूपेंद्र ठेकेदार सरेंडर के बाद गिरफ्तार
हरियाणा पहुंचे छात्रों को कुछ दिन तक करनाल के जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रखा जाएगा. इसके बाद स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा.