करनाल: किसान आंदोलन चल रहा है. 11 चरणों के बाद भी सरकार के साथ किसानों की कोई भी बात नहीं बनी. इसी को लेकर किसान संगठनों के वरिष्ठ नेताओं के कहने पर 26 जनवरी के दिन किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.
जिसके तहत किसान नेताओं के द्वारा आह्वान किया गया था कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचे. उसी को लेकर रविवार को करनाल जिले से 20,000 से ज्यादा ट्रैक्टर दिल्ली के लिए रवाना हुए.
ये भी पढे़ं- जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है प्रस्तावित रूट
किसान नेता जगदीप ने कहा कि जैसे हमारे वरिष्ठ नेताओं के हमें आदेश मिलते हैं उस आधार पर ही हम काम करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में से करनाल से सबसे ज्यादा ट्रैक्टर दिल्ली जा रहे हैं. ये दिखाता है कि करनाल के किसान और आम आदमी इस सरकार से कितना परेशान हो चुके हैं.