करनालः 3 दिन पहले सड़क हादसे में 2 युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव सरकारी अस्पताल के 2 लापरवाह डॉक्टर्स को सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की ओर से दोनों डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.
गौरतलब है कि 3 दिन पहले 2 भाइयों की सड़क हादसे में मौत हुईं थी. जिसमे दुर्घटना के बाद घायल दिलावर को 4 घंटे बाद भी इलाज नहीं मिल पाया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल में प्रशासन के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी थी.
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा 3 सीनियर डॉक्टर्स की एक जांच कमेटी बनाई गई. जिसमें एक बड़े स्तर पर उस समय के डॉक्टर्स की लापरवाही पाए जाने पर 2 डॉक्टर्स डॉक्टर मनु चौधरी सर्जरी डिपार्टमेंट मुख्य आरोपी व डॉक्टर राज कुमार जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं डॉक्टर मनीषा केसुअल मेडिकल ऑफीसर व ऑर्थो डॉक्टर सौरभ गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.