करनाल: जिले के गांव बाल रांग डॉन में एक 15 साल का छात्र खेत पर चाय लेकर गया था.बताया जा रहा है कि उस दौरान अचानक खेतों में लगी आग भड़क गई. रोहित आग की लपटों और धुएं में घिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
थाना मुनक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.थाना मुनक के अंतर्गत आने वाले गांव बाल रांग डॉन के किसान द्वारा गेहूं के फानों में आग लगाना उस समय महंगा पड़ गया. जब एक 15 साल का किशोर आग की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मेहनत जलकर राख
मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि रोहित नाम का यह छात्र अपने पिता को खेत पर चाय देने गया था. फानों में आग काफी होने के चलते वह खेत में लगे ट्यूवेल के कमरे में घुस गया.आग से झुलसने एवं धुएं के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: गोहाना में किसानों की 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख