करनाल: 11 फरवरी को फूसगढ़ गांव में तोड़फोड़ करने और मोटरसाईकिल में आग लगाने के मामले में थाना सेक्टर 32/33 करनाल में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई ताकि सारे सबूत जुटा कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.
ये भी पढ़ें: करनाल में दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल, जमकर हुई तोड़फोड़
जांच के दौरान 12 फरवरी को 3 आरोपियों अमन चढडा उर्फ रमन, मोन्टी उर्फ राजन, काशी उर्फ विक्रम वासी गांव फूसगढ को गिरफ्तार किया गया था. वहीं शनिवार को 10 और आरोपियों रितिक उर्फ सीता, राहुल, कृष्ण, कर्ण, भोला उर्फ कर्मबीर, गौरव उर्फ मोटा, सुभम, हर्ष, मलकीत और साहिल को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: करनाल के फूसगढ़ की बस्ती में तोड़फोड़, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एसपी गंगाराम पुनिया
पहले गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को शमिवार को पेश अदालत किया गया जिसके बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. वहीं शनिवार को गिरफ्तार दस आरोपियों को सोमवार तो को अदालत में पेश किया जाएगा.