ETV Bharat / state

कैथल में पार्टी के बहाने बुलाकर पिलाई शराब, फिर हथौड़ा मारकर की हत्या - hisar crime news

कैथल में पार्टी के बहाने बुलाकर युवक की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर हथौड़ा, शराब की बोतलें और नशीला पदार्थ बरामद किया है.

youth murder with hammer in kaithal
कैथल में पार्टी के बहाने बुलाकर पिलाई शराब, फिर हथौड़ा से कर दी हत्या
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 11:39 AM IST

कैथल: पार्टी के बहाने बुलाकर गांव साकरा व कौल के बीच कच्चे रास्ते पर शराब के नशे में हथौड़े से वार कर 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मृतक गांव ब्रास धौलाकुआं का रहने वाला है. जो कि घर से लापता था. सूचना पर कैथल के ढांड थाना पुलिस और मधुबन से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर हथौड़ा, शराब की बोतलें व एक डिब्बे में नशीला पदार्थ मिला. कैथल से डीएसपी रविंद्र सांगवान व सीआईए की टीम ने भी मौके पर जांच की.

गांव ब्रास के धौलाकुआं निवासी बलवान ने बताया कि उसके बेटे जयपाल की 3-4 साल से निगदू में श्रीशनिधाम मंदिर के पास शीशा व एल्युमिनियम की दुकान थी. 20 जनवरी की सुबह वह रोज की तरह दुकान पर गया था. शाम करीब सात बजे उन्होंने जयपाल को फोन किया कि वह घर कब आएगा, तो उसने कहा कि काम पूरा होने पर आऊंगा. जब रात 9 बजे तक भी घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर 21 जनवरी को सूचना मिली कि गांव साकरा व कौल के बीच में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचे तो वह शव जयपाल का था.

मृतक के पिता बलवान ने बताया कि उसके बेटे जयपाल की 25 दिन पहले निगदू में किसी से रुपयों को लेकर मारपीट हुई थी. वहीं बजीदा गांव में भी एक साल पहले झगड़ा हुआ था. जिसका कोर्ट में केस चल रहा है. परिजनों के कहने पर पुलिस दोनों मामलों को उसी से जोड़कर जांच कर रही है.

पार्टी के लिए बुलाया, लेकर गया था पानी की बोतल
निगदू स्थित जयपाल की दुकान पर दो लड़के काम करते हैं. जिन्होंने बताया कि जयपाल के पास दो फोन थे. शाम करीब 7 बजे किसी की कीपैड वाले फोन पर कॉल आई थी तो कह रहा था कि आज पार्टी करनी है. इसके बाद जयपाल पानी की बोतल लेकर चला गया था. कीपैड वाला मोबाइल उसने दो दिन पहले ही खरीदा था. उन्होंने कई बार जयपाल को फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया. पुलिस को घटना स्थल से कीपैड वाला फोन नहीं मिला.

एक साल पहले हुई थी शादी
जयपाल की करीब एक साल पहले शादी हुई थी। उसका एक बड़ा भाई व छोटी बहन है. जयपाल के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. मृतक जयपाल के भाई ने बताया कि बुधवार रात जब वह अपने भाई को निगदू में ढूंढ रहे थे रात करीब 1 बजे एक लड़का जो कि मुंह पर कपड़ा लपेटे था. बाइक पर सवार होकर आया और पेट्रोल पंप के बारे में पूछा था. उसके पांव मिट्टी में सने थे.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध

कैथल: पार्टी के बहाने बुलाकर गांव साकरा व कौल के बीच कच्चे रास्ते पर शराब के नशे में हथौड़े से वार कर 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मृतक गांव ब्रास धौलाकुआं का रहने वाला है. जो कि घर से लापता था. सूचना पर कैथल के ढांड थाना पुलिस और मधुबन से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर हथौड़ा, शराब की बोतलें व एक डिब्बे में नशीला पदार्थ मिला. कैथल से डीएसपी रविंद्र सांगवान व सीआईए की टीम ने भी मौके पर जांच की.

गांव ब्रास के धौलाकुआं निवासी बलवान ने बताया कि उसके बेटे जयपाल की 3-4 साल से निगदू में श्रीशनिधाम मंदिर के पास शीशा व एल्युमिनियम की दुकान थी. 20 जनवरी की सुबह वह रोज की तरह दुकान पर गया था. शाम करीब सात बजे उन्होंने जयपाल को फोन किया कि वह घर कब आएगा, तो उसने कहा कि काम पूरा होने पर आऊंगा. जब रात 9 बजे तक भी घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर 21 जनवरी को सूचना मिली कि गांव साकरा व कौल के बीच में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचे तो वह शव जयपाल का था.

मृतक के पिता बलवान ने बताया कि उसके बेटे जयपाल की 25 दिन पहले निगदू में किसी से रुपयों को लेकर मारपीट हुई थी. वहीं बजीदा गांव में भी एक साल पहले झगड़ा हुआ था. जिसका कोर्ट में केस चल रहा है. परिजनों के कहने पर पुलिस दोनों मामलों को उसी से जोड़कर जांच कर रही है.

पार्टी के लिए बुलाया, लेकर गया था पानी की बोतल
निगदू स्थित जयपाल की दुकान पर दो लड़के काम करते हैं. जिन्होंने बताया कि जयपाल के पास दो फोन थे. शाम करीब 7 बजे किसी की कीपैड वाले फोन पर कॉल आई थी तो कह रहा था कि आज पार्टी करनी है. इसके बाद जयपाल पानी की बोतल लेकर चला गया था. कीपैड वाला मोबाइल उसने दो दिन पहले ही खरीदा था. उन्होंने कई बार जयपाल को फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया. पुलिस को घटना स्थल से कीपैड वाला फोन नहीं मिला.

एक साल पहले हुई थी शादी
जयपाल की करीब एक साल पहले शादी हुई थी। उसका एक बड़ा भाई व छोटी बहन है. जयपाल के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. मृतक जयपाल के भाई ने बताया कि बुधवार रात जब वह अपने भाई को निगदू में ढूंढ रहे थे रात करीब 1 बजे एक लड़का जो कि मुंह पर कपड़ा लपेटे था. बाइक पर सवार होकर आया और पेट्रोल पंप के बारे में पूछा था. उसके पांव मिट्टी में सने थे.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.