कैथल: हरियाणा में एचएसएससी ने गत 21, 22 और 23 सिंतबर को क्लर्क परीक्षा आयोजित की थी. इसपर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को अंबाला रोड पर कैथल में परीक्षार्थियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने प्रशासन की तैयारियों और पेपर की बनावट पर भी सवाल खड़े कर दिए.
परीक्षा में महिलाओं का किया गया अपमान
युवाओं का आरोप है कि इस परीक्षा के दौरान सरकार और प्रशासन ने महिलाओं और बेटियों को बेइज्जत करने के काम किया गया है. महिलाओं का श्रंगार तक उतार दिया गया और प्राइवेट पार्ट भी चेक किए गए. इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है. इस प्रकार युवाओं के साथ भेदभाव हुआ है. काफी महिलाओं को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात गुजारनी पड़ी.
दूर बनाए गए परीक्षा केंद्र
आरोप है कि परीक्षार्थियों को दूर के परीक्षा केंद्र दिए गए. जिसमें विशेष युवतियों एवं महिलाओं को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा. परीक्षा केंद्र भी ऐसे स्थान पर बनाए गए, जहां पहुंचने में ही काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. सेंटर भी शहर से काफी दूर बनाए गए.
ये भी पढ़ें:-सिरसा: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की साइकिल यात्रा
सुबह की तुलना में साम का पेपर था इजी
युवकों ने परीक्षा की पर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्रों का कहना है कि सुबह की तुलना में शाम के पेपर में काफी अंतर था. साम का पेपर आसान था, जबकि सुबह का पेपर काफी कठिन था. बहुत सी महिलाओं को रेल और बस में लटक कर परीक्षा देने जाना पड़ा. प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं की गई.