ETV Bharat / state

थप्पड़ कांड: कैथल में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कर्मचारी - सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड अपडेट

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट द्वारा सरकारी कर्मचारी को पीटने के मामले में मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार से सोनाली पर कार्रवाई करने की मांग की है.

workers-unions-protest-against-sonali-phogat-in-kaithal
workers-unions-protest-against-sonali-phogat-in-kaithal
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:27 PM IST

कैथल: सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड को लेकर हरियाणा मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि हम कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन कर्मचारियों ने सरकार से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग भी की.

सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग

कर्मचारियों ने कहा कि हिसार में सुल्तान सिंह के साथ जो हुआ उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कर्मचारियों ने सुल्तान सिंह पर दर्ज हुई एफआईआर को वापस लेने की मांग की है. चीका मार्केट कमेटी सचिव राजकुमार ने बताया कि ये प्रदर्शन बीजेपी नेता सोनाली फोगाट द्वारा हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के साथ मारपीट और गुंडागर्दी के विरोध में किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की ऐसी कोई भी गलती नहीं थी, जिसको लेकर सोनाली फोगाट ने मारपीट की. उन्होंने कहा कि अगर सचिव ने गलती की होती तो सोनाली को इसकी शिकायत पुलिस या उच्च अधिकारियों को देनी चाहिए थी. मार्केट कमेटी सचिव ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार में कर्मचारियों पर हमले के मामले बहुत ज्यादा हो रहे हैं. कर्मचारियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

ये था पूरा मामला

गौरतलब है कि बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई की थी. उस समय सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट कमेटी के सेक्रेट्री सुल्तान सिंह से तू-तू मैं-मैं हो गई. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को थप्पड़ लगा दिया.

ये भी जानें-गोहाना: सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सोनाली फोटाग थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही थी. सोनाली बहस के दौरान लगातार अधिकारी को डांटती दिख रही थी. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने बताया था कि पिटाई करने के बाद सोनाली फोगाट के आदमियों ने गन प्वाइंट पर उनसे माफीनामा लिखवाया था.

कैथल: सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड को लेकर हरियाणा मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि हम कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन कर्मचारियों ने सरकार से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग भी की.

सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग

कर्मचारियों ने कहा कि हिसार में सुल्तान सिंह के साथ जो हुआ उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कर्मचारियों ने सुल्तान सिंह पर दर्ज हुई एफआईआर को वापस लेने की मांग की है. चीका मार्केट कमेटी सचिव राजकुमार ने बताया कि ये प्रदर्शन बीजेपी नेता सोनाली फोगाट द्वारा हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के साथ मारपीट और गुंडागर्दी के विरोध में किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की ऐसी कोई भी गलती नहीं थी, जिसको लेकर सोनाली फोगाट ने मारपीट की. उन्होंने कहा कि अगर सचिव ने गलती की होती तो सोनाली को इसकी शिकायत पुलिस या उच्च अधिकारियों को देनी चाहिए थी. मार्केट कमेटी सचिव ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार में कर्मचारियों पर हमले के मामले बहुत ज्यादा हो रहे हैं. कर्मचारियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

ये था पूरा मामला

गौरतलब है कि बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई की थी. उस समय सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट कमेटी के सेक्रेट्री सुल्तान सिंह से तू-तू मैं-मैं हो गई. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को थप्पड़ लगा दिया.

ये भी जानें-गोहाना: सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सोनाली फोटाग थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही थी. सोनाली बहस के दौरान लगातार अधिकारी को डांटती दिख रही थी. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने बताया था कि पिटाई करने के बाद सोनाली फोगाट के आदमियों ने गन प्वाइंट पर उनसे माफीनामा लिखवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.