कैथल: गुहला चीका में तेज बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जलभराव के कारण आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बेमौसम बरसात से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. बारिश के स्तर का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यहां की अनाज मंडी में पानी भर चुका है. लगातार हो रही बारिश से पानी अनाज मंडी की दुकानों में घुस गया.
ये भी जानें- नूंह: बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
इस बारिश ने किसानों की पकी हुई फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बारिश से शहर में बाढ़ की स्थिति बन सकती है. आपको बता दें कि इस बेमौसम बरसात के कारण सरसों की कटी हुई फसल खेतों में ही झड़ गई और गेहूं की फसल धरती पर बिछ गई है. खेतों ने बरसात की वजह से तालाब का रूप धारण कर लिया.