कैथल: नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में कलायत पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों नशा तस्कर जींद के निवासी हैं, जिनके पास से पुलिस ने 2 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक गाड़ी भी नशा तस्करों के पास से जब्त की है.
इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कलायत पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह, एचसी सतीश कुमार, कांस्टेबल बलिंद्र और सिपाही सतपाल की टीम पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेश अनुसार गश्त करते हुए रेलवे स्टेशन कलायत की तरफ जा रही थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर 2 किलो गांजे के साथ देखे गए हैं.
गुप्ता सूचना के बाद पुलिस ने नहर पुल के पास नाकाबंदी करके हल्के वाहनों की जांच शुरू की गई. इस दौरान गांव कुराड़ की तरफ से आई एक गाड़ी पर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई. जांच के दौरान गाड़ी के आगे की सीट के नीचे एक संदिगध कट्टा मिला, जिसमें से 2 किलो गांजा बरामद किया गया.
ये भी पढ़िए: सिरसा: पुलिस को गुमराह करने के आरोप में रिक्शा चालक पर केस दर्ज
पूछताछ के दौरान गाड़ी चालक की पहचान प्रवीन कुमार निवासी रेवर जिला जींद और दूसरे आरोपी की पहचान आकाश निवासी राजथल जिला हिसार के रुप में हुई, जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.