कैथल: जिले में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां रोजाना ही नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को कैथल में एक 12 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़मंप मच गया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि जिले के गांव नैना में 12 साल के बच्चे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये बच्चा 2 दिन पहले ही गुरुग्राम से कैथल पहुंचा था. कैथल में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के सैंपल लिए थे. रविवार को सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे का अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहता है. बच्चे के पिता पुलिस में कार्यरत हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के सम्पर्क में आए लोगों का सूची बनाई जा रहा है. उनको आइसोलेट किया जाएगा. इस गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से गांव को सैनिटाइज किया जाएगा.
गौरतलब है कि कैथल में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 44 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 11 मरीज ठीक हुए हैं. जिले में 33 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सरकारी निर्देशों के बाद भी नहीं खुलेगा 400 साल पुराना शीतला माता मंदिर, जानिए क्यों