कैथल: गुहला चीका में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं तेज हवाओं के चलते सड़क किनारे लगे बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से लोगों में डर सता रहा है. लगातार हो रही बरसात की वजह से पेड़ों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है.
चीका के वार्ड नंबर दो के लोगों को ये डर सता रहा है कि कब उनके घर पर पेड़ गिर जाएं. शनिवार की रात को वार्ड नंबर दो में लगे कई बड़े पेड़ तेज हवाओं के चलते जड़ से उखड़ गए. जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया है.
स्थानिय निवासी गुरदेव सिंह ने बताया कि घरों के आसपास लगे पेड़ तेज हवाओं और बरसात से हमारे घरों पर गिर सकते हैं. शनिवार की रात हुई बरसात और तेज हवाओं के चलते कई पेड़ घरों की दूसरी तरफ गिर चुके हैं. बरसात के चलते पेड़ों की जड़ें कमजोर हो चुकी हैं. जिसकी वजह से तेज हवा चलते ही उनके उखड़ने का डर सता रहा है.
उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन पेड़ों का उचित प्रबंध किया जाए और घरों के आसपास लगे पेड़ों को हटाया दिया जाए. ताकि उनके जान-माल की सुरक्षा हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ इतने लंबे हैं कि वह कई घरों को अपना निशाना बना सकते हैं. इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द इनको हटाने का प्रबंध करे.
ये भी पढ़ें: करनाल में तेज आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पेड़ उखड़े, बिजली के खंभे टूटे