ETV Bharat / state

कैथल: छोरियां सरपट सड़क पर दौड़ा रहीं रोडवेज बस - बस चलाती महिलाएं

कैथल में दो महिलाएं रोडवेज बस चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं. आगे आने वाले कुछ ही समय में दोनों महिलाएं रोडवेज विभाग में बस चलाती नजर आ सकती हैं.

बस चलाती महिला
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:58 PM IST

कैथल: आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से न तो कम हैं और न ही पीछे हैं. महिलाएं अब घर में चुल्हा-चौका तक ही सीमित नहीं रह गई हैं. आज महिलाओं के हाथ में देश के वित्त मंत्रालय से लेकर हवाई जहाज तक की कमान है.

आने वाले कुछ ही समय में आपको हरियाणा की सड़कों पर महिलाएं रोडवेज बस दौड़ाती नजर आएंगी. कैथल में रोडवेज विभाग में 280 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं, इनमें 2 महिलाएं भी हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या काफी कम है लेकिन आने वाले समय ये संख्या और बढ़ सकती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये दोनों ट्रेनी चालक महिलाएं प्रतिदिन तितरम बाईपास से बस को नरवाना तक चला रही हैं. उनकी ड्राइविंग में रुचि है और वे अपनी रुचि को ही अपना रोजगार बनाना चाहती हैं.

कैथल: आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से न तो कम हैं और न ही पीछे हैं. महिलाएं अब घर में चुल्हा-चौका तक ही सीमित नहीं रह गई हैं. आज महिलाओं के हाथ में देश के वित्त मंत्रालय से लेकर हवाई जहाज तक की कमान है.

आने वाले कुछ ही समय में आपको हरियाणा की सड़कों पर महिलाएं रोडवेज बस दौड़ाती नजर आएंगी. कैथल में रोडवेज विभाग में 280 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं, इनमें 2 महिलाएं भी हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या काफी कम है लेकिन आने वाले समय ये संख्या और बढ़ सकती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये दोनों ट्रेनी चालक महिलाएं प्रतिदिन तितरम बाईपास से बस को नरवाना तक चला रही हैं. उनकी ड्राइविंग में रुचि है और वे अपनी रुचि को ही अपना रोजगार बनाना चाहती हैं.

Intro:रोडवेज बसों को सडक़ पर सरपट दौड़ा रहीं 2 युवतियां
-शोंक को अपना रोजगार बनाना चाहती हैं दोनों युवतियां
-हैवी लाइसैंस बनने पर रोजगार मिलने के होते हैं अधिक मौकेBody: कैथल में आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से न तो कम हैं और न ही पीछे। महिलाएं अब घर में चुल्हा-चौका तक ही सीमित नहीं रह गई हैं। आज महिलाएं जहां हवाई जहाज तक उड़ा रही हैं, वहीं कैथल में 2 युवतियों को रोडवेज की बसें चलाते हुए देखा जा सकता है। अभी तक हरियाणा रोडवेज में केवल पुरुषों का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। भविष्य में आपको महिलाएं भी रोडवेज बस चलाते हुए दिखे तो चौकियेगा मत। क्योंकि कैथल रोडवेज विभाग द्वारा 280 युवाओं को हैवी गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें 2 लड़कियां भी यह प्रशिक्षण ले रही हैं और पुरुषों की तरह निडर होकर सडक़ पर बस को सरपट दौड़ा रही हैं। ये दोनों युवतियां प्रतिदिन तितरम बाईपास से बस को नरवाना तक चला रही हैं। दोनों युवतियों ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उनका ड्राइविंग का शोंक है और उस शोंक की वह अपना रोजगार बनाना चाहती हैं। हैवी लाइसैंस बनने के बाद वे रोडवेज के साथ पुलिस विभाग में चालक के पद पर आवेदन कर सकती हैं। दोनों युवतियों ने अन्य महिलाओं से भी आहवान किया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है तो ड्राइविंग में हम क्यों पीछे हैं, उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए।


Conclusion:बाइट - अलिशा रानी, गांव बादुपुर
बाइट - सुनीता रानी, सौंगल
बाइट- रामकुमार, रोडवेज महाप्रबंधक, कैथल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.