ETV Bharat / state

किसान आंदोलन का असर: शादियों के कार्ड पर छपने लगे हल-ट्रैक्टर

किसानों के समर्थन में अब हरियाणा में शादियों के कार्ड पर 'आई लव खेती' और 'नो फार्मर-नो फूड' जैसे स्लोगन छपवाए जा रहे हैं. कुछ लोग तो अपनी लग्जरी गाड़ियों पर भी किसानों के लिए स्टीकर लगा रहे हैं.

tractors and farmers stickers printed on weddings cards in haryana
tractors and farmers stickers printed on weddings cards in haryana
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 6:21 PM IST

कैथल: कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने हरियाणा में शादियों के कार्ड और गाड़ियों पर स्लोगन का ट्रेंड बदल दिया है. अब लोग शादी के कार्ड पर ट्रैक्टर और हल प्रिंट करवाने लगे हैं. कुछ लोग तो अपनी लग्जरी गाड़ियों पर 'आई लव खेती', 'नो फार्मर-नो फूड' जैसे स्लोगन लिखवा रहे हैं.

'बॉर्डर पर नहीं गए, इसलिए कार्ड से दिया संदेश'

कैथल निवासी प्रवीन ढुल ने बताया कि 20 फरवरी को उसकी शादी है. उन्होंने एमकॉम, बीएड किया है. अब शहर में रहते हैं. पिता, दादा, परदादा सब खेती से जुड़े थे. पिता दिल्ली में बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन वो दिल्ली नहीं जा सकते, इसलिए कार्ड से समर्थन कर रहे हैं.

शादियों के कार्ड पर छपने लगे हल-ट्रैक्टर, देखें वीडियो

'पहली बार छोटूराम, भगत सिंह के चित्र छपवा रहे'

शहर के एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक दिनेश शर्मा ने बताया कि पहली बार लोग शादी के कार्ड पर किसानों का समर्थन करते हुए स्लोगन लिखवा रहे हैं. इसके अलावा भगत सिंह, सर छोटूराम जैसे महापुरुषों के चित्र कार्डों पर छपवाने का ट्रेंड बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- मलिक खाप ने सोनीपत में किसान आंदोलन को दिया समर्थन

हर दूसरा ग्राहक शादी के कार्ड पर किसानों के समर्थन में स्लोगन लिखवा रहा है. स्टीकर लगाने वाले राज सिंह ने बताया कि पहले ग्राहक अपने वाहन पर पुलिस, प्रेस, आर्मी, खुद की जाति, गोत्र लिखवाते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया.

ये भी पढे़ं- राज्यसभा में दीपेंद्र हुड्डा ने उठाया किसान आंदोलन का मुद्दा, बोले- प्रजातंत्र पर प्रचार तंत्र हावी हो गया है

कैथल: कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने हरियाणा में शादियों के कार्ड और गाड़ियों पर स्लोगन का ट्रेंड बदल दिया है. अब लोग शादी के कार्ड पर ट्रैक्टर और हल प्रिंट करवाने लगे हैं. कुछ लोग तो अपनी लग्जरी गाड़ियों पर 'आई लव खेती', 'नो फार्मर-नो फूड' जैसे स्लोगन लिखवा रहे हैं.

'बॉर्डर पर नहीं गए, इसलिए कार्ड से दिया संदेश'

कैथल निवासी प्रवीन ढुल ने बताया कि 20 फरवरी को उसकी शादी है. उन्होंने एमकॉम, बीएड किया है. अब शहर में रहते हैं. पिता, दादा, परदादा सब खेती से जुड़े थे. पिता दिल्ली में बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन वो दिल्ली नहीं जा सकते, इसलिए कार्ड से समर्थन कर रहे हैं.

शादियों के कार्ड पर छपने लगे हल-ट्रैक्टर, देखें वीडियो

'पहली बार छोटूराम, भगत सिंह के चित्र छपवा रहे'

शहर के एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक दिनेश शर्मा ने बताया कि पहली बार लोग शादी के कार्ड पर किसानों का समर्थन करते हुए स्लोगन लिखवा रहे हैं. इसके अलावा भगत सिंह, सर छोटूराम जैसे महापुरुषों के चित्र कार्डों पर छपवाने का ट्रेंड बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- मलिक खाप ने सोनीपत में किसान आंदोलन को दिया समर्थन

हर दूसरा ग्राहक शादी के कार्ड पर किसानों के समर्थन में स्लोगन लिखवा रहा है. स्टीकर लगाने वाले राज सिंह ने बताया कि पहले ग्राहक अपने वाहन पर पुलिस, प्रेस, आर्मी, खुद की जाति, गोत्र लिखवाते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया.

ये भी पढे़ं- राज्यसभा में दीपेंद्र हुड्डा ने उठाया किसान आंदोलन का मुद्दा, बोले- प्रजातंत्र पर प्रचार तंत्र हावी हो गया है

Last Updated : Feb 4, 2021, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.