कैथल: युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाने के लिए पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेश अनुसार निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है. अभियान के तहत पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त पंजाब निवासी दो तस्कर काबु किए. जिनके कब्जे से 11.28 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.
आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको नशा उपलब्ध करवाने वाले कुख्यात तस्कर को भी दबिश देकर गिरफतार कर लिया गया. जिसके कब्जे से 1900 रुपये ड्रगमनी बरामद कर ली गई. तीनों आरोपी गुरुवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से उन्हें माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढे़ं- सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने बनाया अस्थाई अस्पताल, जानिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा कच्चा रास्ता हांसी-बुटाना नहर पुल दाबा के पास पुल की आड़ लेकर गोपनीय तरीके से निगरानी रखनी शुरू की गई. पुलिस को सुचना मिली थी कि बाइक पर सवार दो युवक स्मैक सहित चीका से दाबा होते हुए बीबीपुर साइड जाएंगे.
कुछ देर बाद पुलिस द्वारा बाइक पर सवार संदिग्ध नसीब सिंह निवासी ससा गुजरां और राजु निवासी नया गांव जिला पटियाला पंजाब को काबू किया गया. सुचना देकर मौके पर बुलाए गए तहसीलदार गुहला प्रदीप कुमार के सामने नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे में पॉलीथिन से 11 ग्राम 28 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई.