कैथल: जिला पुलिस को जब पता चला कि तीन व्यक्ति निजामुद्दीन से कैथल में भी आए हैं तो कैथल पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन तीनों व्यक्तियों को पकड़ने के लिए उनके घरों में पहुंची.
उनको वहां से लेकर कैथल सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनके ब्लड के सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए सोनीपत लैब में भेजें गए हैं.
बता दें कि कुछ रोज पहले ही दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हजारों की संख्या में इक्कट्ठे हुए लोगों के बारे में पता चला तो उस समय दहशत का माहौल हो गया. निजामुद्दीन मरकज में भारत व दुनिया के कई देशों से आए हजारों की संख्या में लोग आए थे और फिर वहां कोरोना संक्रमण फैल गया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश
वहां पर जब कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण सामने आए और उनका टेस्ट किया तो लगभग 50 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला और ढाई सौ से 300 लोग संदिग्ध थे जिनको आइसोलेशन में रखा गया और लगभग 700 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया. हालांकि वहां से कुछ व्यक्ति कई राज्यों में जा चुके हैं. इनमें से 10 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है.
वहीं कैथल के भी यह तीनों व्यक्ति भी वहीं से होकर आए थे जिन्होंने कोई भी जानकारी कैथल पुलिस प्रशासन को नहीं दी लेकिन जब इनके बारे में जानकारी मिली तो इनको पुलिस व स्वस्थ विभाग ने अपने साथ लेकर आइसोलेशन में भर्ती कराया और इनकी रिपोर्ट टेस्ट के लिए भेजी.
सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि इन तीनों के परिवार वालों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है और जो भी इनके संपर्क में आए हैं उनके बारे में पूछताछ कर रहे हैं ताकि उनको भी क्वॉरेंटाइन किया जाए. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कोई और व्यक्ति अगर वहां से आया है तो उसको भी आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा