कैथल: शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस कमर कस ली है. पुलिस द्वारा पुलिस रिमांड पर चल रहे एक शातिर आरोपी से की गई गहन पूछताछ उपरांत उसके गिरोह के 3 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गैंग का एक सदस्य पहले ही एक अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
सीआईए-टू पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये की 20 चोरी मोटर साइकिल बरामद कर ली गई, जो गिरोह के द्वारा सैक्टर 20 हुड्डा, ढ़ांड रोड़, हनुमान वाटिका, माता गेट, महात्मा गांधी मार्किट, सुद अस्पताल, शमशान घाट कैथल व थानेसर तथा पेहवा से चुराने कबुले गये हैं. वारदात को अंजाम देने से पुर्व गिरोह के सदस्य क्षेत्र की रैकी करने उपरांत लॉक तोडक़र अथवा मास्टर की की मदद से बाइक चुराने का धंधा करते थे.
सभी आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से उन्हें माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि आरोपी रितेश से पूछताछ के बाद शुक्रवार-शनिवार की रात क्योडक पुल के पास नाकाबंदी की गई.
ये भी पढ़ें- हिसार: विकलांग अधिकार मंच 25 अक्टूबर को करेगा डिप्टी सीएम के आवास का घेराव
पुलिस द्वारा बाइक पर सवार होकर जा रहे आरोपी गोकुल, अरुण और अंकुश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से कई बाइके भी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.