कैथल: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. कैथल में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से इस दौरान घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी के चलते जिला उपायुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक ने कर्फ्यू का जायजा कर लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दी.
उपायुक्त सुजान सिंह और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाकर उनसे घरों में रहने कि अपील की.
उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि लॉकडाउन 3.0 के दौरान ऑड-ईवन प्रणाली से दुकानें खोलने की स्वीकृति दी गई है. साथ ही शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके और जिले कोरोना से बचाया जा सके.
ये भी पढ़िए: जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
उपायुक्त सुजान सिंह और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन सबसे पहले करनाल रोड का दौरा कर पेहवा चौक पहुंचे. इसके बाद शहीद पार्क, कमेटी चौक, महर्षि वाल्मीकि चौक, माता गेेट, सीवन गेट, प्रताप गेट, खनौरी बाईपास, चंदाना गेट, भगत सिंह चौक, रेलवे गेट, छात्रावास रोड, जींद रोड बाईपास, सामान्य अस्पताल, करनाल रोड छोटू राम चौक आदि क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मौके पर अनावश्यक रूप से घूम रही गाड़ियों को रोककर उन्हें मास्क पहनने और समय से घर पहुंचने की हिदायतें दी.