कैथल: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार की कार्यवाही के दौरान सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य में अगले शैक्षिक सत्र से 1057 मिडिल और प्राइमरी स्कूल बंद होंगे. हरियाणा की शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 1057 मिडिल व प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर कहा कि इन स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम हो गई थी. इसके चलते सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन स्कूलों में 25 से कम बच्चे हैं उन स्कूलों को बंद किया जाएगा.
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में दिलीप सिंह जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इसमें सरकार ने ये भी कहा है कि 25 से कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद करके उन्हें एक किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले स्कूल में मर्ज किया जाएगा.
शिक्षा अधिकारी के मुताबिक कैथल में 21 ऐसे प्राइमरी स्कूल हैं जिसमें 25 से कम बच्चे हैं. वहीं 4 ऐसे मिडिल स्कूल हैं. निदेशालय से जवाब आने तक इन स्कूलों में दाखिला नहीं होगा. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने जब जिले के स्कूलों का जायजा लिया तो पता चला कि जिले में एक भी ऐसा स्कूल नहीं है जिसके एक किलोमीटर के दायरे में दूसरा स्कूल हो. इस सवाल पर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी तो इन स्कूलों पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. ऐसा नहीं है कि कल से ही स्कूल बंद हो जाएंगे. अभी इस प्रोसेस में वक्त लगेगा.
सरकार के आदेश के मुताबिक पहले अधिक से अधिक स्कूलों को खोलने का अभियान चला था. उस दौरान कई स्कूल खोले गए थे. ऐसे भी कई गांव हैं जिनमें दो-दो स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन अब ऐसे स्कूल जहां पर बच्चों की संख्या 25 से भी कम है ऐसे स्कूलों को बंद किया जाएगा और इसमें पढ़ने वाले बच्चों को आसपास के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा.