ETV Bharat / state

कैथल अनाज मंडी में नहीं शेड और तिरपाल की व्यवस्था, खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं - कैथल अनाज मंडी तिरपाल की व्यवस्था नहीं

कैथल की अनाज मंडी में आढ़तियों के पास अभी तक तिरपाल की व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से गेहूं को खुले आसमान के नीचे रखना पड़ रहा है.

no shed Kaithal grain market
no shed Kaithal grain market
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 2:30 PM IST

कैथल: अनाज मंडी में किसानों की गेहूं की फसल खुले में पड़ी है. ना तो मंडी में शेड की व्यवस्था की गई है और ना ही तिरपाल की. जिसकी वजह से किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है. अगर बारिश हुई तो मंडी प्रशासन के पास फसल को भीगने से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं.

कैथल अनाज मंडी में नहीं शेड और तिरपाल की व्यवस्था

शहर के मंडियों में अब तक 66639 मैट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, लेकिन उठान सिर्फ 14827 मेट्रिक टन का ही हो सका है. ऐसे में 78.76 प्रतिशत गेहूं का मंडी से उठान नहीं हो सका है. पूरे जिले की भी यही स्थिति है. शुक्रवार तक 455682 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- अनाज मंडियों में हर हफ्ते 2 दिन 'वीकेंड लॉकडाउन', क्या सरकार के इस फैसले से प्राइवेट कंपनियों को होगा फायदा ?

अभी तक मंडियों में उठान सिर्फ 142046 मीट्रिक टन का ही हो पाया है. अब तक सिर्फ 10000 कट्टों का उठान ही हो पाया है. अब तक उस गेहूं का उठान भी नहीं हो सका 26 व 7 अप्रैल को गेहूं खरीदा गया था. किसानों के बार-बार अपील करने के बाद भी एजेंसी उठान नहीं कर रही.

कैथल: अनाज मंडी में किसानों की गेहूं की फसल खुले में पड़ी है. ना तो मंडी में शेड की व्यवस्था की गई है और ना ही तिरपाल की. जिसकी वजह से किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है. अगर बारिश हुई तो मंडी प्रशासन के पास फसल को भीगने से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं.

कैथल अनाज मंडी में नहीं शेड और तिरपाल की व्यवस्था

शहर के मंडियों में अब तक 66639 मैट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, लेकिन उठान सिर्फ 14827 मेट्रिक टन का ही हो सका है. ऐसे में 78.76 प्रतिशत गेहूं का मंडी से उठान नहीं हो सका है. पूरे जिले की भी यही स्थिति है. शुक्रवार तक 455682 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- अनाज मंडियों में हर हफ्ते 2 दिन 'वीकेंड लॉकडाउन', क्या सरकार के इस फैसले से प्राइवेट कंपनियों को होगा फायदा ?

अभी तक मंडियों में उठान सिर्फ 142046 मीट्रिक टन का ही हो पाया है. अब तक सिर्फ 10000 कट्टों का उठान ही हो पाया है. अब तक उस गेहूं का उठान भी नहीं हो सका 26 व 7 अप्रैल को गेहूं खरीदा गया था. किसानों के बार-बार अपील करने के बाद भी एजेंसी उठान नहीं कर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.