कैथल: अनाज मंडी में किसानों की गेहूं की फसल खुले में पड़ी है. ना तो मंडी में शेड की व्यवस्था की गई है और ना ही तिरपाल की. जिसकी वजह से किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है. अगर बारिश हुई तो मंडी प्रशासन के पास फसल को भीगने से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं.
शहर के मंडियों में अब तक 66639 मैट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, लेकिन उठान सिर्फ 14827 मेट्रिक टन का ही हो सका है. ऐसे में 78.76 प्रतिशत गेहूं का मंडी से उठान नहीं हो सका है. पूरे जिले की भी यही स्थिति है. शुक्रवार तक 455682 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी थी.
अभी तक मंडियों में उठान सिर्फ 142046 मीट्रिक टन का ही हो पाया है. अब तक सिर्फ 10000 कट्टों का उठान ही हो पाया है. अब तक उस गेहूं का उठान भी नहीं हो सका 26 व 7 अप्रैल को गेहूं खरीदा गया था. किसानों के बार-बार अपील करने के बाद भी एजेंसी उठान नहीं कर रही.