कैथल: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में चोरी के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला कैथल सामने आया है. कैथल में खुराना रोड पर चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए एक मोबाइल की दुकान पर हाथ साफ कर दिया.
दुकान के मालिक का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बाजार में सभी दुकाने बंद है. इस दौरान लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. जिसका फायदा उठाते हुए चोर ने उनकी दुकान पर हाथ साफ कर दिया.
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के सामने परचून की दुकान है. दुकान के मालिक ने उन्हें फोन करके बताया कि आपकी दुकान में पिछले कई दिनों से लाइट जल रही है. जिसके बाद हमने जाकर देखा तो दुकान में चोरी हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि उन्हें 5 से 6 लाख का नुकसान हो गया.
वहीं जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि उन्हें चोरी की वारदात के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर जाकर जांच की गई. उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान नीचे से नहीं खोली बल्कि 4 दुकाने दूर सीढ़ियों से आ कर छत के ऊपर से होते होते हुए पहले ऊपर की दुकान का शटर खोला और उसके बाद नीचे आकर एंट्री की.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 13 एक्टिव केस, 37 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग
उन्होंने बताया कि मौके पर विशेष टीम को बुलाकर कुछ सुराग जुटाए हैं और साथ ही सीआईए की टीमें गठित की गई है. ताकि चोरों को जल्दी से पकड़ा जा सके. फिलहाल पीड़ित दुकानदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. और चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.